विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2021

इस मशहूर पंजाबी सिंगर ने शेयर की अपने कॉलेज टाइम की Photo, फैन्स ने पहचानने से कर दिया इनकार

सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स अपनी पुरानी तस्वीरें खूब शेयर कर रहे हैं. इसी क्रम में एक मशहूर पंजाबी सिंगर की फोटो सामने आई है, जिन्हें लोग पहचान नहीं पा रहे हैं.

इस मशहूर पंजाबी सिंगर ने शेयर की अपने कॉलेज टाइम की Photo, फैन्स ने पहचानने से कर दिया इनकार
पंजाबी सिंगर की फोटो हुई वायरल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स अपनी पुरानी तस्वीरें खूब शेयर कर रहे हैं. हाल ही में तापसी पन्नू ने अपने स्कूल के दिनों की फोटो शेयर की थी. ऐसे में अब पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा की फोटो सामने आई है, जिसे उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस फोटो में गुरु रंधावा काफी अलग लग रहे हैं. पहली बार देखने पर तो उनके चाहने वाले उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे हैं, लेकिन फोटो को ध्यान से देखने पर पता चल रहा है कि ये गुरु रंधावा ही हैं.

गुरु रंधावा ने शेयर की कॉलेज टाइम की फोटो

गुरु रंधावा ने जो फोटो पोस्ट की है, उसमें वे यूनिफार्म में दिख रहे हैं. इस फोटो में गुरु रंधावा का वजन काफी बढ़ा हुआ भी लग रहा है. गुरु ने कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए यह तस्वीर खिंचवाई है. इसे शेयर करते हुए वे इसके कैप्शन में लिखते हैं, “कॉलेज के दिनों को याद कर रहा हूं. ओह हां, इस हफ्ते मुझे मेरे एमबीए की डिग्री मिल सकती है. पिक्चर पोस्ट करनी चाहिए”. गुरु रंधावा के इस पोस्ट पर फैन्स की भी जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

एक सोशल मीडिया यूजर ने गुरु रंधावा की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘तुम ही हो ना?'. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘बेहतरीन फोटो है'. इस तरह से सिंगर के कमेंट सेक्शन में ढेरों कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. लोग फायर और दिल इमोजी के साथ भी फोटो पर प्यार बरसा रहे हैं. आपको कैसी लगी गुरु रंधावा की ये फोटो? कमेंट करके हमें जरूर बताएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com