Guru Purnima 2018: प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के दिन ही सबसे लंबा चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) लगा हुआ है. भारत में तमाम शिष्य अपने गुरुओं की पूजा करके यह दिन मनाते हैं. आज ही के दिन यानी 27 जुलाई को सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण लगा है. गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के दिन स्कूल के विद्यार्थी अपने टीचर या फिर कोई भी व्यक्ति किसी से भी सीख लेने वाले को गुरु मानकर आदर-सद्भाव के साथ पूजा करता है. इस मौके पर यदि आप गुरु पूर्णिमा से जुड़े भजन को सुनना चाहे तो सुन सकता है. इस दिन पूजा से पूर्व सुबह-सुबह नहाने के बाद अच्छे कपड़े पहनकर साफ मन से पूजा-अर्चना करता है.
Guru Purnima 2018: गुरु पूर्णिमा के दिन इस तरह कीजिए अपने गुरु की पूजा
यदि आप अपने घर में पूजा करते हैं तो वहां पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया जा सकता है. मन को शांत रखने के लिए गुरु पूर्णिमा के भजन व गाने भी सुनते हुए पूजा किया जा सकता है. गुरु पूर्णिमा पर अनुराधा पौडवाल के अलावा देबाशीष दास गुप्ता ने भी भजन गाये हैं.
गुरु पूर्णिमा से जुड़े भजन 'गुरु की महिमा', 'ओम गुरु ओम गुरुदेव', 'साईं कृपा करो गुरुदेवा', 'देवो के गुरु बृहस्पति', 'अब सौंप दिया', 'गुरु मंत्र', 'गुरुओं के गुरु बृहस्पति जी', 'गुरु: ब्रह्मा गुरु: विष्णु' भजनों को एक साथ सुनने के लिए ट्रेंड में एक वीडियो चल रहा है.
देखें VIDEO-
Chandra Grahan: चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या नहीं, जानिए यहां
गुरु पूर्णिमा पर यूट्यूब पर अनुराधा पौडवाल का भजन ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में उपर्युक्त बताए गये सभी भजन हैं और यह ट्रेंडिंग में है. गुरु पूर्णिमा का स्पेशल भजन यूट्यूब पर ट्रेंड करने की वजह से 2.5 लाख से ज्यादा बार सुना जा चुका है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Guru Purnima 2018: गुरु पूर्णिमा के दिन इस तरह कीजिए अपने गुरु की पूजा
यदि आप अपने घर में पूजा करते हैं तो वहां पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया जा सकता है. मन को शांत रखने के लिए गुरु पूर्णिमा के भजन व गाने भी सुनते हुए पूजा किया जा सकता है. गुरु पूर्णिमा पर अनुराधा पौडवाल के अलावा देबाशीष दास गुप्ता ने भी भजन गाये हैं.
गुरु पूर्णिमा से जुड़े भजन 'गुरु की महिमा', 'ओम गुरु ओम गुरुदेव', 'साईं कृपा करो गुरुदेवा', 'देवो के गुरु बृहस्पति', 'अब सौंप दिया', 'गुरु मंत्र', 'गुरुओं के गुरु बृहस्पति जी', 'गुरु: ब्रह्मा गुरु: विष्णु' भजनों को एक साथ सुनने के लिए ट्रेंड में एक वीडियो चल रहा है.
देखें VIDEO-
Chandra Grahan: चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या नहीं, जानिए यहां
गुरु पूर्णिमा पर यूट्यूब पर अनुराधा पौडवाल का भजन ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में उपर्युक्त बताए गये सभी भजन हैं और यह ट्रेंडिंग में है. गुरु पूर्णिमा का स्पेशल भजन यूट्यूब पर ट्रेंड करने की वजह से 2.5 लाख से ज्यादा बार सुना जा चुका है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं