Guntur Kaaram OTT Release: 12 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर साउथ और बॉलीवुड की मिलाकर कुल पांच फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें से केवल दो की गूंज सोशल मीडिया और फैंस के बीच सुनने को मिली. यह फिल्में तेजा सज्जा की हनु मान और महेश बाबू की गुंटूर कारम थी, जिसे फैंस का खूब प्यार मिला और दोनों ही फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो गईं. लेकिन अभी महीना भी पूरा नहीं हुआ और गुंटूर कारम के ओटीटी रिलीज का ऐलान हो गया है, जिसे लेकर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया है.
महेश बाबू की गुंटूर कारम ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है, जिसका ऐलान करते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया. इसके कैप्शन में लिखा गया, यहां बहुत गर्मी होने वाली है क्योंकि राउडी रमन यहां है और वह आग लगा रहा है. गुंटूर कारम, 9 फरवरी को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर आ रही है. #GunturKaaramOnNetflix.
इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए फैंस ने कमेंट में फायर इमोजी की बहार लगा दी है. एक यूजर ने लिखा, बहुत दिनों बाद महेश बाबू की फिल्म हिंदी में देखने को मिली. महाऋषि और सरकारू वारी पाता हिंदी का इंतजार कर रही हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, ये बात हिंदी में भी. चौथे यूजर ने लिखा, हिंदी वर्जन. यस नेटफ्लिक्स.
गौरतलब है कि 12 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर कैप्टन मिलर, हनु मान, मैरी क्रिसमस, गुंटूर कारम और अयलान रिलीज हुई थी. वहीं महेश बाबू के फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो गुंटूर कारम ने भारत में 124.82 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड 177.67 करोड़ का बिजनेस फिल्म ने किया. जबकि बजट 200 करोड़ का था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं