विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2025

दादी और पापा हैं सिनेमा की सुपरस्टार तो दादा और अंकल हैं सिनेमा के मशहूर एक्टर, बेटा हुआ महाफ्लॉप, नहीं चली एक भी फिल्म

आज ऐसे ही स्टार किड के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनके पापा ही नहीं चाचा, दादा और दादी भी फिल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन कर चुके हैं. लेकिन इस स्टार किड कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका.

दादी और पापा हैं सिनेमा की सुपरस्टार तो दादा और अंकल हैं सिनेमा के मशहूर एक्टर, बेटा हुआ महाफ्लॉप, नहीं चली एक भी फिल्म
सुपरस्टार का फ्लॉप बेटा
नई दिल्ली:

फिल्मी दुनिया में स्टार किड्स को लेकर अक्सर विवाद होता रहा है. उन्हें नेपोकिड्स कह कर कई बार निशाने पर भी लिया गया है. लेकिन हर स्टार किड की किस्मत ऐसी नहीं होती कि वो अपने स्टार पेरेंट्स की तरह कामयाबी हासिल कर सके. कुछ स्टार किड्स तो खानदानी तौर पर बॉलीवुड से जुड़े हैं. घर की एक दो से तीन पुश्तें बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं. फिर भी स्टार किड या स्टार ग्रैंड सन को फिल्में मिलना और फिर उनका हिट हो जाना आसान नहीं होता. हम आपको आज ऐसे ही स्टार किड के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनके पापा ही नहीं चाचा, दादा और दादी भी फिल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन कर चुके हैं. लेकिन इस स्टार किड कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका.

कौन है ये स्टार किड?

हम जिस स्टार किड की बात कर रहे हैं उसका नाम है करण देओल. नाम से आप समझ ही गए होंगे कि करण देओल, देओल फैमिली के मेंबर हैं. करण देओल, अपने जमाने के हिट हीरो और माचो मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र के पोते हैं. उनके बड़े बेटे सनी देओल, करण देओल के पिता हैं. बात करें करण देओल के चाचा की तो वो हैं बॉबी देओल. जो अपनी दूसरी फिल्मी पारी में जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं. सौतेली ही सही लेकिन करण देओल की दादी हैं हेमा मालिनी. जो अपने दौर की ड्रीम गर्ल थी और हर दूसरे हीरो की पसंदीदा एक्ट्रेस थीं. लेकिन करण देओल के ये शौहरत नसीब नहीं हो सकी है.

इस फिल्म से हुए लॉन्च

करण देओल की लॉन्चिंग हुई थी फिल्म पल पल दिल के पास मूवी से. खास बात ये थी कि करण देओल को लॉन्च करने के लिए दादा धर्मेंद्र के हिट रोमांटिक सॉन्ग से ही फिल्म का टाइटल लिया गया था. लेकिन ये सारे समीकरण मिलकर भी करण देओल को एक हिट हीरो के रूप में इस्टेब्लिश नहीं कर सके. शायद इसलिए करण देओल को फिल्म इंड्स्ट्री में और काम नहीं मिल सका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com