विज्ञापन
This Article is From May 10, 2019

पैर गंवाने के बाद इस बच्चे को मिली ऐसी खुशी लगा झूमकर नाचने, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शेयर किया Video

स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने वीडियो पोस्ट किया है. अफगानिस्तान में बारुदी सुरंग में एक बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया. इस दुर्घटना में उस बच्चे ने अपना एक पैर गंवा बैठा. अस्पताल में जब उसे 'प्रोथेस्टिक पैर' मिला, उस पर खड़ा हुआ तो खुशी से झूम उठा.

पैर गंवाने के बाद इस बच्चे को मिली ऐसी खुशी लगा झूमकर नाचने, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शेयर किया Video
प्रोथेस्टिक पैर मिलने के बाद बच्चा खुशी से झूम उठा, स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने पोस्ट किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड (Bollywood) इस अफगानिस्तानी लड़के के डांस पर फिदा हो गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) के बाद अब स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने भी इस बच्चे का डांस वीडियो पोस्ट किया है. अफगानिस्तान में बारुदी सुरंग में एक बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दुर्घटना में उस बच्चे ने अपना एक पैर गंवा बैठा. इसके बाद अस्पताल में जब उसे 'प्रोथेस्टिक पैर' मिला और उस पर खड़ा हुआ तो खुशी से झूम उठा. बच्चा इतना खुश था कि अस्पताल में ही नाचना शुरू कर दिया. इसका वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने इस वीडियो के साथ लिखा हैः 'बहुत ही प्यारा है. कई बार ट्विटर पर भी नगीने मिल ही जाते हैं. दुआ करती हूं कि तुम्हें जिंदगी में डांस करने के लिए ढेरों मौके मिलें.'

प्रियंका चोपड़ा के बोल्ड अंदाज ने जीता दिल, दीपिका पादुकोण का धांसू लुक- Pics वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसी वीडियो को शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए गौहर खान ने लिखा था, 'या अल्ला! जिंदगी की खुशी! भोलापन.. इसे खूब आशीर्वाद मिले.' जिस वीडियो को गौहर खान ने शेयर किया है, इसमें उस बच्चे के बारे में जानकारी मिली है. 

फराह ने राहुल गांधी को दी पीएम मोदी के सुझाव पर चुनाव लड़ने की सलाह, बोलीं- गांधी बनाम गोडसे...

अफगानी महिला रोया मुसावी (Roya Musawi) ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'अहमद को इंटरनेशनल कमेटी ऑफ द रेड क्रॉस (आईसीआरसी) के ऑर्थोपेडिक सेंटर से ऑर्टिफिशियल पैर मिले. पैर मिलने की खुशी में वह बच्चा काफी भावुक हो गया और फिर डांस करने लगा. यह लोगर (अफगानिस्तान की एक जगह) से आया है और इसने अपना पैर लैंडमाइन में खो दिया. कुछ इस तरह से जिंदगी बदल जाती है और फिर खुशी मिलती है.'

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com