एक्टर सलमान खान और आमिर खान की फिल्म अंदाज अपना अपना जैसी फिल्म डायरेक्ट कर चुके बॉलीवुड डायरेक्टर राजकुमार संतोषी 9 साल बाद फिल्म 'गांधी-गोडसे एक युद्ध' के साथ सिल्वरस्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं, जो 26 जनवरी, 2023 में रिलीज होने वाली है. इसी बीच फिल्म का पोस्टर आज जारी हो गया है, जिसमें महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की कहानी दर्शकों को दिखने वाली है. वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही फैंस का रिएक्शन सामने आ रहा है.
फिल्म निर्माताओं ने आज यानी मंगलवार 27 दिसंबर को फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है, जिसकी वीडियो में महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे के बीच विचारधाराओं के युद्ध को दिखाया गया है..
महात्मा गांधी के रोल में टैलेंटिड एक्टर दीपक अंतानी नजर आएंगे. जबकि चिन्मय मंडलेकर फिल्म में नाथूराम गोडसे का रोल निभाते हुए दिखेंगे. गांधी गोडसे एक युद्ध की कहानी असगर वजाहत और राजकुमार संतोषी ने लिखी है. फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है. इसका म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है और मनीला संतोषी ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.
बता दें कि डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने पिछले नौ साल में किसी फिल्म को डायरेक्ट नहीं किया है. जबकि वह अंदाज अपना अपना, घायल, अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं. वहीं उनकी आखिरी फिल्म शाहिद कपूर की 'फटा पोस्टर निकला हीरो' थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं