Gadar 2 On Zee5: सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की गदर 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे अब दो महीने बीत चुके हैं. वहीं बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग करने वाली सनी देओल की फिल्म ने 525 करोड़ से ज्यादा भारत में कमाई और दुनियाभर में 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज होने के बाद भी अपने रिकॉर्ड बरकरार रख रही है. ऐसा हम नहीं बल्कि जी5 के नए इंस्टाग्राम पोस्ट कहता दिख रहा है, जिसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म ने स्ट्रीमिंग व्यूज शेयर किए हैं, जो कि फैंस को खुश कर देगा.
जी5 के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि 53 मिलियन से ज्यादा स्ट्रीमिंग व्यूज हर मिनट गदर 2 को मिल रहे हैं. वहीं वीडियो में यह भी कहा गया है कि गदर 2 पहले दिन अब तक की सबसे ज्यादा हर मिनट देखी जाने वाली फिल्म है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, सिर्फ हाथ पैर ही नहीं, तारा सिंह आ गया है सारे रिकॉर्ड तोड़ने. इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 को देखें अब जी5 पर. इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि पहले हफ्ते 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़, तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़, चौथे हफ्ते 27.55 करोड़ और पांचवे हफ्ते 7.28 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि छठे हफ्ते यह 4.72 करोड़ फिल्म हासिल कर पाई थी. वहीं 48वें दिन 30 लाख, 49वें दिन 50 लाख, 50वें दिन 60 लाख, 51वें दिन 55 लाख, 52वें दिन 20 लाख और 53वें दिन 50 लाख हो गई थी. इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 527 करोड़ तक भारत में पहुंच पाया था. जबकि दुनियाभर में यह कलेक्शन 684.8 करोड़ तक पहुंच गया था. वहीं इंडिया ग्रॉस 619.3 करोड़ तक हो गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं