
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने एक सख्त पत्र भेजा है. इसमें उनसे अपील की गई है कि वे अमेरिका के ह्यूस्टन में होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से खुद को अलग कर लें. यह कार्यक्रम 15 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाला है और इसमें कार्तिक आर्यन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे. FWICE ने पत्र में लिखा है कि यह कार्यक्रम आगा रेस्टोरेंट एंड कैटरिंग द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो एक पाकिस्तानी मूल के मालिक श्री शौकत मारेडिया के स्वामित्व में है. यही रेस्टोरेंट पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम को भी प्रमोट कर रहा है, जिसमें पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम शामिल होंगे.
पत्र में FWICE ने लिखा, "आपका इस कार्यक्रम से जुड़ना, चाहे अनजाने में ही क्यों न हो, राष्ट्रीय भावनाओं को आहत करता है और उद्योग में पहले से लागू निर्देशों के खिलाफ है". FWICE ने यह भी कहा कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम भारतीयों के लिए गर्व का विषय होते हैं, लेकिन इस खास इवेंट से राष्ट्रीय हितों में टकराव पैदा होता है. साथ ही, यह उन निर्देशों का उल्लंघन है, जिनमें पाकिस्तानी कलाकारों और संस्थाओं से दूरी बनाए रखने की बात कही गई है.
संघ ने याद दिलाया कि भारत सरकार और फिल्म इंडस्ट्री लंबे समय से पाकिस्तानी कलाकारों के साथ सहयोग न करने की अपील करती रही है. 2016 के उरी हमले और 2019 के पुलवामा हमले के बाद इंडस्ट्री ने अनौपचारिक बैन लगाया था. FWICE और ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने बार-बार कलाकारों से राष्ट्रीय भावना का सम्मान करने की अपील की है.
FWICE का कहना है कि कार्तिक आर्यन भारत की फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधि हैं और उनसे उम्मीद की जाती है कि वे राष्ट्रीय भावना और उद्योग के सामूहिक फैसले का सम्मान करेंगे. पत्र में यह भी जोड़ा गया कि संभव है कार्तिक को आयोजकों के बारे में पूरी जानकारी न हो. अगर ऐसा है, तो उनसे आग्रह है कि तुरंत कार्यक्रम से नाम वापस लें. लेकिन अगर उन्हें इसकी जानकारी थी, तो यह गंभीर चिंता का विषय है.
टीम ने जारी किया स्टेटमेंट
ऐसे में अब कार्तिक आर्यन की टीम की तरफ से इस मामले पर अधिकारिक बयान आ गया है. कार्तिक आर्यन की टीम की तरफ से जो स्टेटमेंट जारी किया गया है, उसमें कहा गया, "कार्तिक आर्यन किसी भी तरह से इस कार्यक्रम से नहीं जुड़े हैं. उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने के बारे में कभी भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हमने आयोजकों से संपर्क किया है और उनसे अनुरोध किया है कि उनके नाम और फोटो जहां-जहां भी इस्तेमाल किए गए हैं, उसे जल्द से जल्द हटाया जाए".
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं