22 मई को आईपीएल 2024 में बेहद खास मुकाबला देखने को मिला है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की टीम 4 विकेट से जीत हासिल की. इसके साथ ही आरआर ने क्वालीफायर में भी एंट्री कर लिया है. जबकि विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है. दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हार के बार सोशल मीडिया पर फिल्मी मीम्स का बाढ़ आ गई है.
कई सोशल मीडिया यूजर विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मीम्स शेयर कर रहे हैं. यहां देखें मीम्स:-
RCB 🤣🤣 #RCBvsRR pic.twitter.com/CsVyrtpwti
— Aryan 🦥 (@iAryan_Sharma) May 22, 2024
Kohli with Maxwell after match 🤡#RCBvsRR pic.twitter.com/4BRZHZHWBD
— Ankit (@revengeseeker07) May 23, 2024
Smriti - 1 trophy in 2 years
— ` (@WorshipDhoni) May 22, 2024
Chokli - trophyless since last 16 years #RCBvsRR
pic.twitter.com/klAqqryD94
Pehle sapne dikhate hai aur fir 😰#RCBvsRR pic.twitter.com/Tf5AcdFpol
— Rajabets 🇮🇳👑 (@smileagainraja) May 22, 2024
17 Yrs
— శివ ⛓️🚩 (@Rebelionshiva) May 23, 2024
No Single Cup
Giving Your 100% For Team @imVkohli 🥹😩
Facing Trolls Since 17Yrs
Fans Are Also Facing The Trolls
0% Luck For @RCBTweets Win Or Lose Forever #RCB 🥹❤️🔥🧎#ViratKohli | #RCB pic.twitter.com/tdLf8nK50R
Keep this is your mind @RCBTweets , No one's gonna remember this season in the future if you didn't win the cup, how many of them know #RCB is the 3rd most successful team in IPL that too without trophy but the fact is nobody cares. This is your best shot, give it all you got. 🙏 pic.twitter.com/Hi6W1NZfmF
— Stan RSY ᵀᵒˣᶦᶜ (@rsy_stan) May 21, 2024
Scenario at Ahmedabad 🤩#RCBvsRR pic.twitter.com/A2PLEKzYZp
— Dark Lord :) (@Dark_Loord_) May 22, 2024
आरसीबी की तरफ से मिले 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की तरफ से यशस्वी जायसवाल जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 30 गेंदों का सामना किया. इस बीच 8 चौके की मदद से सर्वाधिक 45 रन बनाने में कामयाब रहे. जायसवाल के अलावा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग ने 26 गेंद में 36 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 2 बेहतरीन छक्के निकले. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा 6वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शिमरोन हेटमायर 14 गेंद में 26 रन बनाने में कामयाब रहे.
इससे पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रन बनाए. पाटीदार के अलावा पारी का आगाज करते हुए विराट कोहली ने 24 गेंद में 33 रन का योगदान दिया. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा 6वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महिपाल लोमरोर 17 गेंद में 32 रन बनाने में कामयाब हुए थे.
वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं