विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2022

पहली बार किसी फिल्म को लेकर मिली ऐसी छूट, 100 रुपये में मिलेंगे फर्स्ट डे के टिकट

नुसरत भरूचा की फिल्म जनहित में जारी को लेकर फिल्म के निर्माताओं ने ऐसा ऐलान किया है जो दर्शकों को अपनी ओर जरूर खींचेगा.

पहली बार किसी फिल्म को लेकर मिली ऐसी छूट, 100 रुपये में मिलेंगे फर्स्ट डे के टिकट
जनहित में जारी की टिकटों को लेकर हुआ यह ऐलान
नई दिल्ली:

नुसरत भरूचा और अनुद सिंह ढाका ने फिल्म से जुड़ी स्टारकास्ट और रैपर रफ्तार के साथ दिल्ली में अपनी आगामी फिल्म जनहित में जारी का टाइटल सॉन्ग लॉन्च किया था. इस सॉन्ग लॉन्च इवेंट को और भी स्पेशल बनाया निर्माता विनोद भानुशाली और राज शांडिल्य के एक जबरदस्त अनाउंसमेंट ने. जनहित में जारी जैसी महत्वपूर्ण फिल्म घर घर तक पहुंचनी चाहिए इसलिए निर्माताओं ने फिल्म के शुरुआती शुक्रवार को सौ रुपये की विशेष रियायती कीमत पर टिकटों की घोषणा की.

प्रोड्यूसर्स ने इसे लेकर कहा, 'फिल्म हंसी और विचारोत्तेजक कहानी का आदर्श पैकेज है. दर्शकों ने फिल्म के ट्रेलर को देख खूब प्यार बरसाया, और यह हमारी तरफ से उनके लिए एक छोटी सी भेंट है. यह एक ऐसी कहानी है जिसे हर घर तक पहुंचाने की जरूरत है और इस विचार में हमारा साथ देने के लिए हम अपने मल्टीप्लेक्स पार्टनर्स के आभारी हैं. हमें उम्मीद है कि हमारे दर्शक पहले दिन 100 रुपये जैसे कम कीमत में भी अपना मनोरंजन कर सकेंगे.'

जय बसंतू सिंह द्वारा निर्देशित, जनहित में जारी, श्री राघव एंटरटेनमेंट एलएलपी के सहयोग से भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और थिंक इंक पिक्चर्स प्रोडक्शन की फिल्म है जो ज़ी स्टूडियोज की रिलीज है और 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होनेवाली है.

इसे भी देखें : राधिका मर्चेंट की अरंगेत्रम सेरेमनी में पहुंचे सलमान खान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com