
अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म रेड 2 इन दिनों चर्चा में हैं. यह इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्म के अब पहले गाना का टीजर रिलीज हो चुका है, जो तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया है. रेड 2 के इस गाने का नाम नशा है. नशा रेड 2 का स्पेशल सॉन्ग है, जो तमन्ना भाटिया के स्त्री 2 के गाने आज की रात की याद दिलाता है. दरअसल नशा गाने में तमन्ना भाटिया वैसी ड्रेस में नजर आ रही है जैसे उन्होंने स्त्री 2 के आज की रात गाने में पहनी थी.
इतना ही नहीं नशा गाने के टीजर को देख कहा जा सकता है कि यह गाना आज की रात गाने से काफी प्रेरित लगता है. नशा गाने का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तमन्ना भाटिया के फैंस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि रेड 2 2025 में आने वाली बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्मों में से एक है. अजय देवगन अभिनीत, दूसरी किस्त में वह आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के रूप में सीक्वल में वापसी कर रहे हैं.
रेड 2 के ट्रेलर रिलीज के बाद निर्माताओं ने नशा गाने की एक झलक जारी की है. तमन्ना भाटिया पर फिल्माए गए विशेष ट्रैक का टीजर सोशल मीडिया पर जारी हो गया है. इसमें अभिनेत्री अपने बेहतरीन डांस मूव्स दिखाती नज़र आ रही हैं. बात करें फिल्म रेड 2 की तो यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं