बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) कोरोनावायरस (Coronavirus) की शिकार हो गई हैं. कनिका कपूर को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कनिका कपूर को काफी दिन से फ्लू जैसे लक्षण थे. हालांकि, अब सिंगर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, कनिका कपूर (Kanika Kapoor) के खिलाफ लखनऊ में अब एफआईआर दर्ज हुई है. इस बात की जानकरी पीटीआई ने ट्वीट कर दी है. ट्वीट के मुताबिक लखनऊ पुलिस चीफ ने कहा, "बॉलीवुड सिंगर जिनका कोरोनावायरस (Coronavirus) का टेस्ट पॉजिटिव आया है, उन पर लापरवाही के लिए एफआईआर दर्ज हुई है."
Bollywood singer Kanika Kapoor who tested positive for coronavirus booked for negligence: Lucknow police chief
— Press Trust of India (@PTI_News) March 20, 2020
बता दें, कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने इससे पहले अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कोरोनावायरस (Coronavirus) की शिकार होने की जानकारी देते हुए लिखा था, 'सभी को नमस्कार, पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू के लक्षण थे, मैंने खुद की जांच कराई और यह Covid 19 पॉजिटिव आया. मेरा परिवार और मैं अभी पूरी तरह से आइसोलेशन में हैं और आगे बढ़ने के तरीके के बारे में चिकित्सा सलाह का पालन कर रहे हैं. जिन लोगों के साथ मैंने संपर्क साधा है, उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. मुझे हवाई अड्डे पर सामान्य प्रक्रिया के अनुसार 10 दिन पहले स्कैन किया गया था जब मैं घर वापस आई, तो लक्षण केवल 4 दिन पहले विकसित हुए हैं.'
कनिका कपूर (Kanika Kapoor) का जन्म भारत में हुआ था, लेकिन अब वह इंग्लैंड की निवासी हैं. 1997 में कनिका जब 18 साल की थीं, तब एनआरआई बिजनेसमैन राज चंडोक से उनकी शादी हुई थी और इनके तीन बच्चे भी हुए, लेकिन 2012 में उनका तलाक हो गया. कनिका कपूर चिट्टियां कलाइयां (रॉय), लवली (हैप्पी न्यू ईयर), देसी लुक (एक पहेली लीला), प्रेमिका (दिलवाले), डा डा डस्से (उल्टा पंजाब) जैसे गाने गा चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं