विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2020

पीएम मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने कसा तंज, बोले- आर्थिक संकट को लेकर कुछ नही...

पीएम मोदी (PM Modi) ने लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक बढ़ाने का लिया फैसला है. अब इस पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर तनुज गर्ग (Tanujj Garg) ने एक ट्वीट किया है, इसमें उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. 

पीएम मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने कसा तंज, बोले- आर्थिक संकट को लेकर कुछ नही...
तनुज गर्ग (Tanujj Garg) ने पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर किया ट्वीट
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा देशभर में लागू किया गया 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) आज खत्म होने जा रहा है. लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर राष्ट्र के नाम संबोधित किया. पीएम ने लॉकडाउन को 3 मई (3rd of May) तक बढ़ाने का फैसला लिया. अब इस पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर तनुज गर्ग (Tanujj Garg) ने एक ट्वीट किया है, इसमें उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. 

बॉलीवुड प्रोड्यूसर तनुज गर्ग (Tanujj Garg) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधते हुए अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, "जाहिर है, व्यापक आर्थिक संकट के बारे में कुछ नहीं कहा. बस वहीं झूठ, दर्शन, निर्देश, उपदेश और प्रचार. शुक्र है, इस बार हम बचकाने टास्क से बच गए." बता दें इससे पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने 21 दिनों के लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान ताली-थाली बजाने और बाद में दीया जलाने का टास्क लोगों को दिया था. 

बता दें, राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा, ''साथियों, सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन (Lockdown) को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा. यानी 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा. इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं. मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है. स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए. इसलिए हमें Hotspots को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: