फैन्स सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स के हर एक पोस्ट पर खूब प्यार बरसाते हैं. खासकर जब किसी सेलेब की पुरानी फोटो सामने आती है तो वे इसे जमकर लाइक व शेयर करते हैं. ऐसी ही एक फोटो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. इस फोटो को देखने के बाद जहां कुछ लोगों ने बॉलीवुड के इस दिग्गज सितारे के नाम को गेस कर लिया है, तो वहीं कुछ ने अपने सिर पकड़ लिए हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर जो फोटो सामने आई है, उसमें इंदिरा गांधी के साथ इंडस्ट्री के सबसे महान सिंगर को देखा जा सकता है. क्या आप बता सकते हैं इंदिरा गांधी के साथ नजर आ रहे ये सिंगर कौन हैं?
अगर नहीं पहचान पाए तो बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद रफी जी हैं. जी हां, इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में आप इंदिरा गांधी के साथ मोहम्मद रफी को देख सकते हैं. फोटो में जहां इंदिरा गांधी हाथ जोड़कर मुस्कुरा रही हैं, वहीं मोहम्मद रफी भी स्माइल कर रहे हैं. दोनों की फोटो बहुत ही प्यारी है, जिस पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट कर लिखा है, 'इस तरह लेजेंड्स की फोटो कम ही देखने को मिलती है'. तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'दो लेजेंड एक साथ फ्रेम में'.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोहम्मद रफी ने अपने करियर में 25 हजार से अधिक गानों को अपनी आवाज दी है. 31 जुलाई 1930 में दिल का दौरा पड़ने से मोहम्मद रफी का निधन हो गया था. मोहम्मद रफी के निधन पर पूरी कायनात रो पड़ी थी. कहते हैं कि जिस दिन उनकी मौत हुई, उस दिन जमकर बारिश हुई और उनके अंतिम यात्रा में 10 हजार से अधिक लोगों ने शिरकत की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं