विज्ञापन

फाइटर में विलेन बनने के लिए ऋषभ साहनी ने छोड़ दिया था फैमिली और दोस्त से बात करना, क्रूर बनने के लिए देखीं ऐसे डॉक्यूमेंट्री

फाइटर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के रोल को खूब पसंद किया गया, लेकिन फाइटर में ऋषभ साहनी के किरदार को भी दर्शकों ने खूब सराहना की.

फाइटर में विलेन बनने के लिए ऋषभ साहनी ने छोड़ दिया था फैमिली और दोस्त से बात करना, क्रूर बनने के लिए देखीं ऐसे डॉक्यूमेंट्री
ऋषभ साहनी ने फाइटर का विलेन बनने के लिए खुद को ऐसे किया तैयार
नई दिल्ली:

फाइटर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के रोल को खूब पसंद किया गया, लेकिन फाइटर में ऋषभ साहनी के किरदार को भी दर्शकों ने खूब सराहना की. फिल्म में उन्होंने लीड विलेन अजहर अख्तर का रोल किया था. पर्दे पर उन्होंने अपना शानदार रोल किया था. अब फाइटर टीवी चैनल स्टार गोल्ड पर आने वाली है. ऐसे में ऋषभ साहनी ने एनडीटीवी इंडिया से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया है कि अजहर अख्तर के लिए उन्होंने खुद को कैसे तैयार किया था. 

अजहर अख्तर के किरदार को लेकर ऋषभ साहनी ने कहा, इस रोल के लिए मैंने काफी तैयारियां की थीं. इसके लिए मैंने काफी जिम किया है. अजहर अख्तर के किरदार के लिए मैंने एक एक्टिंग कोच के साथ काम किया था. मैंने चार-पांच दिन तक किसी से कोई बात ही नहीं की. मैंने घरवालों से लेकर दोस्त तक से एक शब्द की बात नहीं की थी. मैं इस दौरान सिर्फ वॉर की डॉक्यूमेंट्री देख रहा था. अपने किरदार की मैंने बैक स्टोरी बनाई थी और अपनी सारी सोच को एक डायरी में लिखता रहता था.

ऋषभ साहनी ने आगे कहा, 'मैंने अपनी सोच लिख-लिख कर दो से तीन डायरी भर डाली थी. जैसे जैसे में लिखता जा रहा था तो मैं देख रहा था कि मेरी सोच और भी क्या क्रूर होती जा रही है. इस तरह मैंने खुद को अजहर अख्तर के किरदार के लिए तैयार किया.' इसके अलावा ऋषभ साहनी ने एनडीटीवी इंडिया से और भी ढेर सारी बातें की. आपको बता दें कि इस 15 अगस्त 8 बजे स्टार गोल्ड पर पहली बार फाइटर का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर हो रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बांग्लादेश का अमिताभ बच्चन कहलाता था ये बच्चा, हिंदी फिल्मों में बनकर रह गया था साइड हीरो
फाइटर में विलेन बनने के लिए ऋषभ साहनी ने छोड़ दिया था फैमिली और दोस्त से बात करना, क्रूर बनने के लिए देखीं ऐसे डॉक्यूमेंट्री
अमिताभ बच्चन ने हेलीकॉप्टर से आकर दिया था मुहूर्त शॉट, तीन साल के लिए अटकी रही फिल्म, हीरोइन भी बदली, जानते हैं फिल्म का नाम
Next Article
अमिताभ बच्चन ने हेलीकॉप्टर से आकर दिया था मुहूर्त शॉट, तीन साल के लिए अटकी रही फिल्म, हीरोइन भी बदली, जानते हैं फिल्म का नाम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com