Fateh 2 Days Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 10 जनवरी को साउथ सुपरस्टार राम चरण, कियारा आडवाणी और एसजे सूर्या की गेम चेंजर के शोर में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की फतेह दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब साबित होती दिख रही है. 25 करोड़ की इस फिल्म ने पहले दो दिनों में 5 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि पहले वीकेंड पर फिल्म की कमाई 10 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है, जिसके चलते लगता है कि कुछ ही दिनों में फतेह अपने बजट की कमाई वसूल लेगी.
बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, फतेह ने पहले दिन 2.4 करोड़ की कमाई हासिल की थी, जिसके बाद दूसरे दिन आंकड़ा 2 करोड़ रहा है. इसके साथ ही भारत में फतेह का कलेक्शन 4.40 करोड़ तक पहुंचा है. जबकि वर्ल्डवाइड कहा जा रहा है कि 5 करोड़ की कमाई फिल्म ने कर ली है.
गौरतलब है कि फतेह को सोनू सूद ने एक्टिंग के अलावा डायरेक्ट भी किया है. वहीं एक्टर ने इस फिल्म की टिकट ओपनिंग डे पर केवल 99 रुपए रखी थी, जिसके चलते भी इसने फैंस का ध्यान खींचा था. वहीं एक्टर ने यह भी कहा है कि फिल्म से होने वाले प्रॉफिट को वह दान में देंगे. इसके कारण फैंस भी एक बार फिर सोनू सूद की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.
फतेह का निर्माण शक्ति सागर प्रोडक्शंस की सोनाली सूद और जी स्टूडियो के उमेश केआर बंसल ने किया है और सह-निर्माता अजय धामा हैं. 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म साइबर क्राइम की दुनिया पर आधारित है. फिल्म में सोनू सूद एक पूर्व स्पेशल ऑपरेशन अधिकारी की भूमिका में हैं और जैकलीन एक हैकर के किरदार में नजर आईं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं