नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act 2019) के चलते देश के कई हिस्सों में हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन में आग लगा दी. इससे काफी लोग प्रभावित हुए. इस हिंसा और विरोध प्रदर्शन को लेकर एक ट्विटर यूजर ने बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) को लेकर एक ट्वीट किया और एक्टर को ट्रोल करने की कोशिश की. इस पर फरहान अख्तर ने ट्रोलर के बेहद ही करारा जवाब दिया.
ऋषि कपूर पिता राज कपूर के बर्थडे पर हुए भावुक, फोटो शेयर कर कही यह बात
Going to request David Dhawan to cast you in ‘Bigot no 1.' .. you are perfect for the part. https://t.co/mJY06imbA4
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) December 15, 2019
दरअसल, ट्रोलर ने फरहान अख्तर (Farhan Akhtar), शबाना आजमी (Shabana Azmi) और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) को ट्रोल करते हुए लिखा, "हैलो, आप लोग अपनी कौम तक पहुंचे, और उनसे कहें कि मेरे देश की संपत्ति को बर्बाद ना करें. फिर जब इन प्रदर्शनकारियों को अरेस्ट किया जाएगा और पीटा जाएगा, तब रोना मत." फरहान अख्तर ने भी ट्रोलर के इस ट्वीट का करारा जवाब दिया है.
भाई के रोके के लिए जब एयरपोर्ट पर ही तैयार होने लगी करीना कपूर, देखें वायरल Video
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने ट्रोलर के इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "डेविड धवन (David Dhawan) से अनुरोध करूंगा कि आपको 'बिगॉट नंबर ' में कास्ट करें, आप इस किरदार के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं." फरहान अख्तर के इस ट्वीट के जरिए ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब दिया है. एक्टर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं