विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2023

Oscars 2023: आरआरआर के 'नाटू नाटू' ने ऑस्कर में मारी एंट्री तो झूम उठा बॉलीवुड

Oscars 2023 Nominations: आरआरआर ने इतिहास रच दिया है. फिल्म का गाना नाटू नाटू ऑस्कर नॉमिनेशन में जगह बनाने में कामयाब रहा है. इस पर बॉलीवुड से बधाई संदेश आ रहे हैं.

Oscars 2023: आरआरआर के 'नाटू नाटू' ने ऑस्कर में मारी एंट्री तो झूम उठा बॉलीवुड
आरआरआर के नाटू नाटू ने रच डाला इतिहास
नई दिल्ली:

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने 95वें ऑस्कर नॉमिनेशंस में अपनी जगह बना ली है. फिल्म का सॉन्ग 'नाटू नाटू' बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में जगह बनाने में कामयाब रहा है. आरआरआर की इस उपलब्धि को लेकर बॉलीवुड से लगातार बधाई संदेश आ रहे हैं और इस ऐतिहासिक उपलब्धि की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अर्जुन कपूर और फरहान अख्तर ने भी आरआरआर की टीम को बधाई दी है. एएनआई के मुताबिक इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बॉलीवुड की तरफ से लगातार तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. 

b1he9dqg

अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, 'और उनकी डांस क्रांति पूरी दुनिया में आग की तरह फैल रही है. ऑस्कर 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग नॉमिनेशन. इस बड़ा कुछ और नहीं हो सकता है.'

b37jhek

फरहान अख्तर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, 'नाटू नाटू बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट हुआ है, इससे रोमांचक और कुछ नहीं हो सकता है. ऑस्कर के फाइन नॉमिनेशन में ऑल द ब्रीद्स डॉक्युमेंट्री भी जगह बनाने में कामयाब रही है. गुड लक.'

नाटू नाटू के सिंगर राहुल सिपलिगंज ने लिखआ है, 'टीम आरआरआर को नाटू नाटू के ऑस्कर नॉमिनेशंस में जाने के लिए बधाई. शुक्रिया एमएम कीरावणी सर.'

परिणीति चोपड़ा ने लिखा है, 'ऑस्कर नॉमिनेशनल के लिए टीम आरआरआर और गुनीत मोंगा को बधाई. बहुत ही शानदार उपलब्धि.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: