विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2022

फरदीन खान ने बेटी साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, बोले- बच्चे कितनी जल्दी बड़े हो जाते हैं...

फरदीन खान ने अपनी बेटी डियानी इसाबेला खान के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की है जो फैन्स को बेहद पसंद आ रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है की दोनों पिता और बेटी खेलते नजर आ रहे हैं.

फरदीन खान ने बेटी साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, बोले- बच्चे कितनी जल्दी बड़े हो जाते हैं...
फरदीन खान ने बेटी साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर
नई दिल्ली:

फरदीन खान बॉलीवुड के जाने माने स्टार हैं, लेकिन इन दिनों वे अपनी प्रोफेशनल नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जमकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल हाल ही में फरदीन खान ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है की वे अपनी बेटी के साथ खास पल बिताते दिखाई दे रहे हैं. पिता और बेटी की तस्वीर को देख फैन्स भी कमेंट करने से अपने आपको रोक नहीं पा रहे हैं. 

हाल ही में फरदीन खान ने अपनी बेटी डियानी इसाबेला खान के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की है जो फैन्स को बेहद पसंद आ रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है की दोनों पिता और बेटी खेलते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साझा करने के साथ ही वे लिखते हैं. 'बच्चे कितनी जल्दी बड़े हो जाते हैं' वहीं इस तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा जी सर बेटियां हो ही जाती हैं जल्दी बड़ी तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा- डैडी डॉटर का स्ट्रांग बॉन्ड. 

आपको बता दें की IIFA 2022 में भी फरदीन खान की 9 साल की बेटी डियानी इसाबेला ने शानदार एंट्री ली थी. वे एक बेहद ही खूबसूरत आउटफिट में नजर आईं थीं. उन्होंने वर्साचे ब्रांड की ड्रेस पहनी थी. जिसकी कीमत तकरीबन 90 हजार थी. बता दें की डियानी इसाबेला फरदीन खान और नताशा की बेटी हैं. फरदीन खान ने मुमताज की बेटी नताशा से साल 2003 में शादी की थी. 

VIDEO: अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली मुंबई से हुए रवाना, पैपराजी को खुशी-खुशी दिए पोज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com