विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2020

ट्रंप ने दी भारत को चेतावनी तो फराह खान ने साधा निशाना, बोलीं- मोदी जी को अपनी दोस्ती पर पुनर्विचार करना चाहिए

फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने अपने ट्वीट में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर निशाना साधते हुए कहा, "ट्रंप ने एक तरफ भारत और मोदी जी को अपना दोस्त कहा."

ट्रंप ने दी भारत को चेतावनी तो फराह खान ने साधा निशाना, बोलीं- मोदी जी को अपनी दोस्ती पर पुनर्विचार करना चाहिए
फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर साधा निशाना
नई दिल्ली:

हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन (Hydroxychloroquine) के निर्यात पर लगी रोक को हटाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत को चेतावनी दी थी, जिसे लेकर बॉलीवुड कलाकारों ने भी खूब ट्वीट किया था. इस मुद्दे पर हाल ही में संजय खान की बेटी फराह खान अली (Farah Khan Ali) का भी ट्वीट आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि ट्रंप एक तरफ मोदी जी को अपना दोस्त कहते हैं और वहीं दूसरी तरफ वह कहते हैं कि अगर मोदी जी ने दवाइयां नहीं भेजीं तो वह जवाबी कार्रवाई करेगा. ट्रंप को लेकर आया फराह खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. 

फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने अपने ट्वीट में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर निशाना साधते हुए कहा, "ट्रंप ने एक तरफ भारत और मोदी जी को अपना दोस्त कहा. दूसरी और वह कहता है कि अगर मोदी जी उन्हें एचसीक्यू की दवा नहीं देते हैं तो वह जवाबी कार्रवाई करेंगे. दोस्त किसी की खिंचाई नहीं करते. बल्कि दोस्त शालीनता से पूछते हैं. दोस्त अनुरोध करते हैं धमकी नहीं देते. शायद मोदी जी को ट्रंप के साथ अपनी दोस्ती पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है." बता दें कि विदेश मंत्रालय की और से बताया गया कि भारत ने पड़ोसियों सहित कई देशों को मामला-दर-मामला के आधार पर  हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का निर्यात करने का फैसला लिया है.

बता दें कि फराह खान (Farah Khan Ali) अपने विचारों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय बखूबी पेश करती हैं.  वहीं, कोरोना वायरस की बात करें तो भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या अब तक 4789 पहुंच चुकी है, इसके साथ ही देश में अब तक 124 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है. हालांकि, इस बीच राहत की बात यह है कि 353 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होक अपने घर वापस जा चुके हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com