बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. फराह खान द्वारा साझा किया गया एक वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें उनका डॉगी उनके बच्चों के आसपास घूमता और उनपर प्यार लुटाता हुआ नजर आ रहा है. खास बात तो यह है कि वीडियो में बैकग्राउंड में गाना भी चल रहा है. इस वीडियो को फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 21 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.
कोरिरोयोग्राफर फराह खान (Farah Khan) के वीडियो में नजर आ रहा है कि उनके तीनों ही बच्चे छुट्टियां मनाने के बाद घर लौटे, जिसे देखकर उनका डॉगी काफी ज्यादा खुश हो गया. वह तीनों ही बच्चों पर अपना प्यार लुटाने लगा और उनके आसपास घूमने लगा. तभी बैकग्राउंड में गाना 'कब के बिछड़े हुए' भी बजना शुरू हो गया. इस वीडियो को शेयर करते हुए फराह खान ने लिखा, "जब आपका स्वागत इस प्रकार से हो..." उनके इस वीडियो को लेकर रिया कपूर, रवीना टंडन और शांतनु महेश्वरी जैसे कई कलाकारों ने भी कमेंट किया.
बता दें कि फराह खान (Farah Khan) अकसर सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आती हैं और वीडियो व फोटो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर परिवार संग छुट्टियां बिताकर घर लौटी हैं. इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किये थे. फराह खान ने अपने करियर के दौरान जहां 'शीला की जवानी', 'मुन्नी बदनाम हुई' जैसे कई गानों को कोरियोग्राफ किया है तो वहीं उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म मैं हूं ना, ओम शांति ओम जैसी कई फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं