विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2019

काजोल से फैन ने शाहरुख खान से शादी करने को लेकर पूछा सवाल, तो एक्ट्रेस से मिला यह जवाब

काजोल (Kajol) से फैन ने पूछा शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से शादी करने को लेकर सवाल, तो एक्ट्रेस ने भी दिया मजेदार जवाब.

काजोल से फैन ने शाहरुख खान से शादी करने को लेकर पूछा सवाल, तो एक्ट्रेस से मिला यह जवाब
काजोल (Kajol) से फैन ने शाहरुख को लेकर पूछा सवाल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैन्स के साथ जुड़ीं. इस दौरान उनके फैन्स ने काजोल से उनकी जिंदगी और पसंदीदा चीजों को लेकर काफी सारे सवाल किए. हालांकि एक फैन ने काजोल (Kajol
Instagram) से ऐसा सवाल कर डाला कि सबका ध्यान उस सवाल पर आ टिका. दरअसल, काजोल ने अपने इंस्टाग्राम के
जरिए फैन्स के साथ 'आस्क मी (Ask Me Session)' सेंसेशन किया. इस दौरान एक फैन ने काजोल के नंबर की ही
मांग कर डाली. इस पर एक्ट्रेस ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए उस फैन को जवाब देते हुए लिखा, '100...आप कभी भी कॉल कर सकते हैं.'

विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ शेयर की फोटो, बोले- जिंदगी के सफर में...

cdngsd7

cbvuuri

Video: कपिल के को-स्टार ने कार्तिक आर्यन को दी अनन्या पांडे से बचकर रहने की सलाह, बोले- चंकी पांडे की बेटी हैं...

64ajb59o

एक फैन ने काजोल (Kajol) से पूछा, 'आपकी शाहरुख के साथ कौनसी फिल्म आने वाली है' इस पर एक्ट्रेस बोलीं 'शाहरुख(Shah Rukh Khan) से पूछो.' हालांकि काजोल के एक फैन ने उनसे शाहरुख खान के साथ शादी करने को लेकर हीवसवाल कर दिया. फैन ने पूछा, 'अगर आप अजय देवगन (Ajay Devgn) से नहीं मिलतीं तो क्या शाहरुख खान से शादी करतीं' फैन के इस सवाल पर काजोल ने बड़ा ही मजेदार जवाब देते हुए लिखा, 'क्या उस आदमी को प्रपोज नहीं करना चाहिए था.'

'अर्जुन रेड्डी' के एक्टर ने खरीदा नया घर, मम्मी-पापा और भाई के साथ Photo शेयर कर कही यह बात

4c97af4g

dpnq8n28


वहीं, अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो जल्द ही एक्ट्रेस काजोल (Kajol) अपने हसबैंड के साथ फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior)'  में नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में काजोल और अजय देवगन के साथ सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका निभाएंगे. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com