विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2023

विलेन के रोल में सितारों की जबरदस्त एक्टिंग ने दिलाई इन्हें नफरत, Negative Role के कारण कुछ को होना पड़ा सरेआम बेइज्जत

किसी भी कलाकार की पहचान तभी है, जब दर्शक उनके असली नाम की बजाए, उन्हें उनके मशहूर किरदार से पहचानने लगें लेकिन कई बार यही किरदार उनके लिए परेशानी का कारण भी बन जाता है. उनकी सरेआम बेइज्जती तक की जाती है.

विलेन के रोल में सितारों की जबरदस्त एक्टिंग ने दिलाई इन्हें नफरत, Negative Role के कारण कुछ को होना पड़ा सरेआम बेइज्जत
निगेटिव रोल के कारण इन सितारों को होना पड़ा सरेआम बेइज्जत
नई दिल्ली:

बात छोटे पर्दे की हो या बड़े पर्दे की,.कई ऐसे सितारे हुए जिन्होंने निगेटिव रोल में खूब वाहवाही लूटी लेकिन इन्हीं किरदारों के चलते उन्हें नफरत का शिकार भी होना पड़ा. किसी को धक्का मारा गया तो किसी की सरेआम बेइज्जती की गई. अपने विलेन वाले रोल के चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आज हम ऐसे ही कुछ सितारों की कहानी आपके सामने लेकर आए हैं, जिन्हें अपने निगेटिव रोल के चलते कई बार शर्मसार होना पड़ा. देखें पूरी लिस्ट..

ललिता पवार

ललिता पवार हिन्दी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. हालांकि, उन्होंने अपनी ज्यादातर फिल्मों में निगेटिव भूमिकाएं ही निभाई थीं. उनकी एक्टिंग इतनी जबरदस्त थी कि उनके पर्दे पर आते ही लोग डर के मारे कुछ देर के लिए आंखें बंद कर लेते थे. फिल्में देखकर लगता ही नहीं था की वह एक्टिंग कर रही हैं. ललिता पवार को जहां अपने अभिनय के लिए सराहा गया. वहीं, असल जिंदगी में निगेटिव किरदार के कारण उन्हें कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. 

पुनीत इस्सर

पुनीत इस्सर एक बेहतरीन एक्टर हैं. वे जिस भी किरदार को निभाते हैं, अपने अभिनय की छाप छोड़ जाते हैं. ऐसे ही एक किरदार के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. यह तो आपको पता ही होगा कि पुनीत ने महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाया था. उनके इसी किरदार को लेकर एक घटना का जिक्र उन्होंने कपिल शर्मा शो में किया था. उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा कर किया था. लोग उन्हें असल जिंदगी में दुर्योधन समझने लगे थे. पुनीत ने एक किस्सा साझा करते हुए कहा, "उस समय एक मारवाड़ी उद्योगपति ने उन्हें, अर्जुन और द्रौपदी को खाने पर बुलाया, लेकिन उन्होंने खाना नहीं परोसा और पूछने लगा तुमने पांडवों पर इतने जुल्म क्यों किए?" यही नहीं जब रूपा गांगुली पुनीत से बात कर रही थीं, तो कुछ महिलाएं उन्हें अपने साथ ले गईं और कहा कि तुम द्रौपदी हो तुमको उस दुष्ट दुर्योधन के साथ नहीं बैठना चाहिए.

आम्रपाली गुप्ता

टीवी शो कबूल है की तनवीर तो आपको याद है ना? आम्रपाली गुप्ता ने यह नेगेटिव भमिका निभाई थी. उन्होंने इस किरदार में पूरी जान फूंक दी थी. तभी तो घर-घर में वह अपने इस नेगेटिव किरदार के कारण मशहूर हो गई थीं. आम्रपाली और भी कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. आम्रपाली ने भी एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि एक बार वह मंदिर गई हुईं थीं, जहां कुछ लोग उनके साथ फोटो खिंचवा रहे थे, तभी वहां मौजूद एक उम्रदराज महिला ने 'तनवीर' को पहचान लिया उन्होंने आम्रपाली को जोर से धक्का दे दिया. हैरान आम्रपाली को पहले तो कुछ समझ नहीं आया कि वह कैसे रिएक्ट करें, क्योंकि वह महिला बुजुर्ग थीं. धक्का इतना जोरदार था कि गिरने के बाद आम्रपाली को चोटें भी आई थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com