टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) भारत और इंग्लैंड के बीच सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रनों का लक्ष्य दिया, जिसका इंग्लैंड की टीम ने बेहद आसानी से पूरा कर लिया है. इस हार के बाद भारत टी20 विश्व कप के फाइनल के बाहर हो गया है. वहीं भारतीय टीम के हारे ने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच शोक का माहौल है. वहीं टीम की इस हार पर कई फिल्मी सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
इन फिल्मी सितारों ने दी टी20 विश्व कप में भारत की हार के बाद अपनी प्रतिक्रिया.
It's impossible for @BCCI Team to prove my prediction wrong. I am No.1 predictor in the world. It's proof also that there is no script in #T20worldcup22! @JayShah https://t.co/XjRRTLKp1L
— KRK (@kamaalrkhan) November 10, 2022
Been out played today,unfortunately we didn't bring our best game to the semis, nothing to take away from #England they were the much better side todaySuch is the game. Well played through the tournament #TeamIndia heartbreak today. Congratulations #TeamEngland #T20Iworldcup2022
— arjun rampal (@rampalarjun) November 10, 2022
जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) के मुकाबले चाहे कैसे भी हों, लेकिन एक बैटल बहुत ही अहम रहती है. और वजह यह है कि यह मैच का परिणाम तय करने में बहुत ही अहम भूमिका निभाती है. यह आप इससे समझ सकते हैं कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में जहां न्यूजीलैंड के शुरुआती छह ओवरों में स्कोर करीब 2 विकेट पर करीब 36 के आस-पास था, तो पाकिस्तान ने इस पावर-बैटल में बिना किसी नुकसान के 55 रन बनाए थे. बाबर और रिजवान ने रिस्क लेते हुए शुरुआती छह ओवरों में जमकर स्ट्रोक लगाए थे. और मैच के बाद बाबर ने माना था कि पावर-प्ले (शुरुआती छह ओवर) का खेल हमारे लिए अहम साबित हुआ.
बहरहाल, भारतीय बल्लेबाज एडिलेड की बैटिंग पिच पर शुरुआती छह ओवरों को नहीं भुना सकी. इसमें आघात तभी लगा जब केएल राहुल दूसरे ओवर की चौथी ही गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर लौट गए. राहुल के आउट होने का असर रोहित की बल्लेबाजी पर साफ दिखा. हालांकि, विराट इससे बिल्कुल विचलित नहीं हुए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं