
बॉलीवुड की बिंदास हीरोइनों की जब बात होती है तो बेबाक बोल वाली खूबसूरत अमृता सिंह का जिक्र जरूर होता है. अमृता सिंह ने बॉलीवुड को ढेर सारी फिल्में दी हैं. अपनी पहली फिल्म बेताब के हिट होते ही वो सुर्खियों में आ गई थीं. इसके बाद उनके खाते में कई सुपरहिट फिल्में आईं और सैफ अली खान के साथ उनकी शादी भी काफी चर्चा में रही. हालांकि अब अमृता सिंह फिल्मों में कम सक्रिय रहती हैं, लेकिन अपनी बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम के करियर को संवारने में वो काफी वक्त से लगी हैं.
बीते कुछ सालों में अमृता सिंह का लुक काफी बदल गया है. हालांकि वो कैमरों की नजर से बचती हैं लेकिन फिर भी उनकी कुछ तस्वीरें मीडिया में नजर आ ही जाती हैं.
काफी लंबे ब्रेक के बाद अमृता सिंह जब फ्री हुई तो उन्होंने 2002 में शहीद सिंह फिल्म से बॉलीवुड में वापसी की. इसके बाद वो शूट आउट लोखंडवाला और टू स्टेट्स में नजर आई. टू स्टेट्स में अमृता सिंह अर्जुन कपूर की मां के किरदार में दिखी थीं.