
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के कंटेस्टेंट एल्विश यादव और मन्नारा चोपड़ा इस समय चर्चा में हैं. अपने हालिया पॉडकास्ट से पॉपुलर यूट्यूबर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. हैंडसम हंक इस अफवाह पर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मन्नारा चोपड़ा ने उन्हें लाफ्टर शेफ्स 2 दिलाने में मदद की. एल्विश ने यह भी बताया कि क्या वह मन्नारा को डेट कर रहे हैं या नहीं और उन्होंने इस बारे में एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किया.
एल्विश ने कहा, यह बात बिल्कुल सही है. मन्नारा के साथ मेरा चक्कर चल रहा है. उसने ही मेरी एंट्री करवाई है. उसने मुझे इस शो में पहुंचाया है. बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने में कामयाब रहे एल्विश को लाफ्टर शेफ्स के सेट पर वैलेंटाइन डे मनाते देखा गया. उन्होंने साफ किया कि वह एक रोमांटिक रिश्ते में हैं. बता दें कि यह सब तब शुरू हुआ जब होस्ट भारती सिंह ने उनसे पूछा, “एलविश से पूछते हैं जिनके बारे में बहुत बड़ी आर्मी है, आपने कभी प्यार में बॉर्डर तोड़ा या किसी की अखियों की गोली खाई?
एल्विश ने पार्टनरशिप के बारे में अपने विचार भी शेयर किए और खुलासा किया कि वह किसी को डेट कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, मेरा मानना ये है कि पार्टनर एक ही होना चाहिए. एक समय पे भी एक होना चाहिए और एक जीवन में भी एक ही बार होना चाहिए. एक पार्टनर है मेरे पास. विक्की जैन और कृष्णा अभिषेक उनके लिए चीयर करते नजर आए और उन्होंने यूट्यूबर को बधाई भी दी. उन्होंने एल्विश से इस लकी लड़की का नाम बताने के लिए भी कहा और वह शर्माते रहे लेकिन कुछ कहा नहीं.
2023 में एल्विश के कृति मेहरा नाम की लड़की को डेट करने की अफवाहें थीं, लेकिन उन्होंने अफवाहों को खारिज कर दिया. एल्विश ने एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते के बारे में बात की और कहा कि उनकी पार्टनर पंजाब से हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं और उन्हें यह पसंद नहीं है कि उनका नाम कहीं भी लिया जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं