विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2025

एकता कपूर को नहीं पसंद था भाई तुषार के साथ इस एक्ट्रेस का लिंकअप, नाम सुनते ही गई थीं बौखला, आज OTT की बड़ी हीरोइन

एकता कपूर ने एक बार नेशनल टेलीविजन पर एक जानी-मानी एक्ट्रेस पर कटाक्ष किया था, लेकिन अभिनेत्री ने इसे सहजता से लिया. आज वो OTT पर राज कर रही हैं.

एकता कपूर को नहीं पसंद था भाई तुषार के साथ इस एक्ट्रेस का लिंकअप, नाम सुनते ही गई थीं बौखला, आज OTT की बड़ी हीरोइन
नई दिल्ली:

ओटीटी क्वीन के रूप में जानी जाने वाली राधिका आप्टे सबसे बहुमुखी अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने शोर इन द सिटी, बदलापुर, मांझी- द माउंटेन मैन, पार्च्ड, पैड मैन, मैडली, लस्ट स्टोरीज़, सेक्रेड गेम्स, अंधाधुन और कई अन्य फिल्मों में अपने बेहतरीन काम से लोगों का दिल जीत लिया और इस दौर की कई एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ दिया. राधिका ने कभी भी अपनी बात को बेबाकी से कहने में संकोच नहीं किया. हालांकि, जब वह बॉलीवुड में अपने कदम रख रही थीं, तो अभिनेत्री को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. सोप ओपेरा क्वीन, एकता कपूर ने एक बार नेशनल टेलीविजन पर राधिका आप्टे पर कटाक्ष किया था, लेकिन अभिनेत्री ने इसे सहजता से लिया.

शोर इन द सिटी के निर्माण के दौरान, राधिका को तुषार कपूर के साथ कास्ट किया गया था और अफवाहें उड़ी थीं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. फिल्म में राधिका और तुषार की केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आई. जल्द ही, यह माना जाने लगा कि राधिका और तुषार एक दूसरे के प्यार में पागल हो गए हैं. जब तुषार और राधिका की डेटिंग की अफवाहें जोर पकड़ रही थीं, राधिका के बारे में एकता कपूर के विवादास्पद बयान ने अफवाहों को सच साबित कर दिया.

कॉफी विद करण में राधिका पर किया कटाक्ष

अपने भाई तुषार कपूर के साथ कॉफ़ी विद करण में आने के दौरान, एकता ने राधिका पर कटाक्ष करते हुए महिलाओं के प्रति राधिका की पसंद के बारे में मज़ाक किया. शो के सेट से एक सूत्र ने बताया: “एकता को रैपिड-फायर राउंड के दौरान आप्टे पर निशाना साधने का मौका मिला. जब तुषार से उनकी टॉप पांच सेक्सी अभिनेत्रियों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने करीना, प्रियंका और कैटरीना का नाम लिया और फिर सोचने के लिए रुक गए. फिर एकता ने बीच में टोकते हुए कहा, “राधिका आप्टे”. इस पर करण जौहर ने पूछा, ‘यह राधिका कौन है' जिस पर एकता ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘बिल्कुल! वह कौन है?' एकता ने मजाक में कहा कि तुषार की महिलाओं के प्रति पसंद खराब है और उन्होंने राधिका को ‘घोड़ी जैसी' खूबसूरत कहा.”

राधिका ने बताया पब्लिसिटी स्टंट

जब राधिका से तुषार कपूर के साथ उनके लिंक-अप की अफवाहों के बारे में पूछा गया, तो अभिनेत्री ने इससे इनकार किया और अफवाह को पब्लिसिटी स्टंट बताया. मैशेबल इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा: “मैं कंटेम्पररी डांस की पढ़ाई करने के लिए लंदन गई थी. फिल्म बहुत हिट हुई, इसलिए उन्होंने मुझे प्रमोशन के लिए वापस बुलाया. फिर उन्होंने मेरे और तुषार के बारे में कुछ लिंक-अप अफवाहें फैलाईं. यह स्पष्ट रूप से सच नहीं था. मुझे (प्रमोशन की रणनीति के बारे में) पता नहीं था.”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com