
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा ने अपने आने वाली फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' का नया पोस्टर और रिलीज डेट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. नया पोस्टर हर्षवर्धन और सोनम के बीच की केमिस्ट्री को खूबसूरती से दर्शाता है. यह फिल्म एक ऐसी कहानी होगी जिसमें प्यार, भावना और ड्रामा होगा. हर्षवर्धन और सोनम दोनों ने इंस्टाग्राम पर यह पोस्टर शेयर किया और लिखा, "2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती और दशहरा के दिन सिनेमाघरों में देखिए मोहब्बत, नफरत और 'एक दीवाने की दीवानियत'" पोस्टर में सोनम हर्षवर्धन को देख रही हैं, उनके हाथ में एक लाइटर है, जिससे वह गुलाब को जला रहे हैं.
बता दें कि पहले फिल्म का नाम सिर्फ 'दीवानियत' था, अब इसका नाम बदलकर 'एक दीवाने की दीवानीयत' रख दिया गया है. इसके पीछे मेकर्स ने कारण बताया कि पुराना टाइटल फिल्म की कहानी और उसके नए अंदाज से मेल नहीं खा रहा था, इसलिए फिल्म का नाम बदला गया. फिल्म के निर्माण की जिम्मेदारी पहले वाली कंपनी विकिर फिल्म्स से हटकर अब एक नई कंपनी प्ले डीएमएफ के हाथों में आ गई है, जिसकी अगुवाई अंशुल गर्ग कर रहे हैं.
इस फिल्म के जरिए हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा पहली बार साथ में काम कर रहे हैं. यह फिल्म मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट की है और राघव शर्मा इसके को-प्रोड्यूसर हैं. मिलाप जावेरी ने इस फिल्म के बारे में कहा कि यह उनकी अब तक की सबसे मजबूत और दिल तोड़ने वाली प्रेम कहानी है, जिसे उन्होंने मुश्ताक शेख के साथ मिलकर लिखा है. इसमें प्यार का एक अलग ही पागलपन दिखाया गया है.
पिछले महीने हर्षवर्धन राणे ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपनी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "अब तक मेरी सबसे अच्छी लिखी हुई स्क्रिप्ट है. मुश्ताक शेख, एक ऐसे निर्देशक हैं, जो इस दिल तोड़ने वाली कहानी को बताने के लिए पूरी जोश में हैं. मिलाप जावेरी बेहद ईमानदार और सच्चे अभिनेता हैं. सोनम बाजवा बेहतरीन निर्माता और एक्ट्रेस भी हैं. मैं इस फिल्म के लिए आभार व्यक्त करता हूं." फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं