विज्ञापन
Story ProgressBack

एक बहू ऐसी भी का ट्रेलर रिलीज, भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर में बेटी ने शादी के दिन छोड़ा घर तो सास ने विधवा बहू को उसकी जगह बिठाया मंडप पर

Bhojpuri Film Ek Bahu Aisi Bhi Trailer Released: भोजपुरी फिल्म एक बहू ऐसी भी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस बहू की दास्तान सुनकर आपका दिल भी चकनाचूर हो जाएगा.

Read Time: 3 mins
एक बहू ऐसी भी का ट्रेलर रिलीज, भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर में बेटी ने शादी के दिन छोड़ा घर तो सास ने विधवा बहू को उसकी जगह बिठाया मंडप पर
Bhojpuri Film Ek Bahu Aisi Bhi Trailer Released: भोजपुरी फिल्म एक बहू ऐसी भी का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

Bhojpuri Film Ek Bahu Aisi Bhi Trailer Released: भोजपुरी फिल्मों अकसर फूहड़ता का आरोप लगता रहा है. इसी वजह से इस इंडस्ट्री का काफी नुकसान भी हुआ. लेकिन इन दिनों कुछ ऐसी भोजपुरी फिल्में आ रही हैं जो ना सिर्फ अपने टाइटल बल्कि कंटेंट में भी एकदम अलग हैं और ऐसी हैं कि उन्हें किसी भी उम्र का इंसान देख सकता है. इसकी ताजा मिसाल भोजपुरी फिल्म एक बहू ऐसी भी है. इस फिल्म का ट्रेलर आउट हो गया है. यह फिल्म सास और बहू के रिश्तों की कहानी पर आधारित है. इसमें रिचा दीक्षित लीड रोल में हैं जो बहू का किरदार निभा रही हैं. ट्रेलर देखकर समझ आ जाता है कि रिचा ने शानदार तरीके से अपना काम किया है और इस रोल में गहरे तक उतरी हैं. वैसे भी भोजपुरी फिल्म एक बहू ऐसी भी की कहानी उनके ही इर्द-गिर्द बुनी गई है. यह फिल्म मानवीय संवदेनाओं से परिपूर्ण है. फिल्म के निर्माता  प्रदीप सिंह, विनय सिंह, समीर आफताब, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह हैं, जबकि निर्देशक प्रवीण कुमार गुडूरी हैं.

भोजपुरी फिल्मों की खास बात यह है कि इनके ट्रेलर की अवधि काफी ज्यादा होती है. ऐसा ही कुछ भोजपुरी फिल्म एक बहू ऐसी भी के बारे में भी कहा जा सकता है. इस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट 56 सेकंड का है. इस ट्रेलर में मनोरंजन, इमोशंस और रोमांस का मजेदार कॉकटेल है. फिल्म को लेकर निर्माता प्रदीप सिंह ने कहा कि भोजपुरी फिल्म एक बहू ऐसी भी शानदार कहानी पर बनी है. इस फिल्म के जरिये हम दर्शकों को स्वस्थ मनोरंजन के साथ कला की बेजोड़ कृति पेश करने जा रहे हैं. इस फिल्म को सभी अपने परिजनों के साथ देखें. 

एक बहू ऐसी भी ट्रेलर

भोजपुरी फिल्म एक बहू ऐसी भी रिचा दीक्षित के साथ अंशुमान सिंह, रितेश उपाध्याय, निशा सिंह, मनोज टाइगर और श्रद्धा नवल हैं. लेखक इंद्रजीत एस कुमार हैं. संगीत साजन मिश्रा का है. गीत दुर्गेश भट्ट के हैं. यूट्यूब पर इस भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा है कि सुपर से भी ऊपर. किसी ने इसे सुपर्ब बताया तो किसी ने तो रिलीज से पहले ही सुपरहिट का ठप्पा लगा दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बजट 250 करोड़, पाकिस्तान में हिट हुई अक्षय कुमार की ये फ्लॉप फिल्म, जानें कैसे?
एक बहू ऐसी भी का ट्रेलर रिलीज, भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर में बेटी ने शादी के दिन छोड़ा घर तो सास ने विधवा बहू को उसकी जगह बिठाया मंडप पर
खेसारी लाल यादव की संघर्ष यूट्यूब पर 16 करोड़ के पार, इसी फिल्म ने एक्टर को बनाया था बॉक्स ऑफिस का बेताज बादशाह
Next Article
खेसारी लाल यादव की संघर्ष यूट्यूब पर 16 करोड़ के पार, इसी फिल्म ने एक्टर को बनाया था बॉक्स ऑफिस का बेताज बादशाह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;