Happy Eid-Al-Adha 2019: ईद-उल-अजहा (Eid-Al-Adha 2019) यानी बकरीद (Bakrid) या बकरा ईद (Bakra Eid) के लिए बस अब कुछ ही समय बचा है. मुस्लिम समुदाय का यह खास त्यौहार रमजान महीने के खत्म होने के 70 दिनों बाद मनाया जाता है. ईद-उल-अजहा (Eid-Al-Adha) मुख्य रूप से कुर्बानी का त्यौहार है. ईद (Baqreid) का त्यौहार हो और लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद ना दें, ऐसा हो ही नहीं सकता है. कभी लोग गले मिलकर तो कभी एक दूसरे को ईद (Eid Mubarak) के मैसेज भेजकर त्यौहार की बधाई देते हैं. लेकिन क्यों ना इस बार ईद-उल-अजहा (Happy Eid-Al-Adha) के मौके पर सबको खास तरह से एक-दूसरे को शायरी भेजकर बधाइयां दी जाएं. ये शायरियां ना केवल दिलों को छूने का काम करेंगी, बल्कि इसके जरिए अलग अंदाज में मुबारकबाद भी दी जा सकेगी.
The Kapil Sharma Show: कपिल ने किशोर कुमार को लेकर किया यह खुलासा, हंसी से हो जाएंगे लोटपोट- Video
ईद का दिन है गले मिल लीजे
इख़्तिलाफ़ात हटा कर रखिए
अब्दुल सलाम
जो लोग गुज़रते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से
दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से
ओबैद आज़म आज़मी
Dance India Dance में कपिल देव ने मचाया धमाल, करीना कपूर संग यूं किया डांस... देखें Video
मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी
अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं
अज्ञात
आ जाए वो मिलने तो मुझे ईद-मुबारक
मत आए ब-हर-हाल उसे ईद-मुबारक
इदरीस बाबर
ऐसा हो सब इंसान हों ख़ुश इतने कि हर रोज़
इक दूसरे से कहता फिरे ईद-ए-मुबारक
इदरीस बाबर
Anurag kashyap ने Twitter को कहा अलविदा, बोले- परिवार को मिल रही हैं धमकियां
अपनी ख़ुशियाँ भूल जा सब का दर्द ख़रीद
'सैफ़ी' तब जा कर कहीं तेरी होगी ईद
सैफ़ी सिरोंजी
तुम बिन चाँद न देख सका टूट गई उम्मीद
बिन दर्पन बिन नैन के कैसे मनाएँ ईद
बेकल उत्साही
आज यारों को मुबारक हो कि सुब्ह-ए-ईद है
राग है मय है चमन है दिलरुबा है दीद है
आबरू शाह मुबारक
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं