विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 11, 2023

पठान और तारा सिंह के बूते बॉलीवुड ने खूब कमाए पैसे, मगर दिसंबर से शाहरुख खान सहित इन एक्टर को मिलेगी साउथ से कड़ी टक्कर

बॉलीवुड मूवीज के आगे इस साल साउथ  इंडियन मूवीज ने कुछ खास कमाल नहीं किया. लेकिन ये दौर अब पलट भी सकता है. इस साल दिसंबर से ही हर बड़े बॉलीवुड स्टार को साउथ इंडियन मूवीज से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. शुरुआत शाहरुख खान से ही होगी.

Read Time: 3 mins
पठान और तारा सिंह के बूते बॉलीवुड ने खूब कमाए पैसे, मगर दिसंबर से शाहरुख खान सहित इन एक्टर को मिलेगी साउथ से कड़ी टक्कर
शाहरुख, सनी के बूते इस साल खूब छाया म, दिसंबर से मिलेगी कड़ी टक्कर
नई दिल्ली:

ये साल बॉलीवुड के लिए बेहद जबरदस्त साबित हुआ. खासतौर से रोमांस के किंग शाहरुख खान के लिए जो पिछले दो तीन सालों से एक अच्छी हिट मूवी का इंतजार कर रहे थे. इस साल एक्शन मूवीज ने उन्हें एक नहीं दो दो बार बॉक्स ऑफिस का सरताज बना दिया. इसके अलावा गदर 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाल दिखाया. तकरीबन दो दशक बाद हुई तारा सिंह की वापसी लोगों को रास आई. हालांकि बॉलीवुड मूवीज के आगे इस साल साउथ इंडियन मूवीज ने कुछ खास कमाल नहीं किया. लेकिन ये दौर अब पलट भी सकता है. इस साल दिसंबर से ही हर बड़े बॉलीवुड स्टार को साउथ इंडियन मूवीज से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. शुरुआत शाहरुख खान से ही होगी.

पठान से सालार की टक्कर

शाहरुख खान फिलहाल अपनी दो फिल्मों पठान और जवान की कामयाबी को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. लेकिन दिसंबर में डंकी की कामयाबी इतनी आसान नहीं होगी. टिकट खिड़की पर उन्हें टक्कर देने के लिए मौजूद होगी बाहुबली प्रभास की सालार जिसका प्रभास के फैंस को शिद्दत से इंतजार है. इस फिल्म के डायरेक्टर भी केजीएफ फेम प्रशांत नील हैं. जिसके बाद दर्शकों को उम्मीद है कि दोनों का कॉम्बिनेशन पर्दे पर कुछ कमाल जरूर दिखाएगा. दूसरी तरफ शाहरुख खान भी पहली बार डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म में नजर आने वाले हैं. अब कौन बाजी मारता है उसके लिए बस दिसंबर खत्म होने तक का इंतजार करना है.

नए साल में तगड़ी चुनौती

ये साल तो बीत जाएगा लेकिन नया साल बॉलीवुड के हर स्टार के लिए चुनौतियों से भरा होगा. साल की शुरुआत 26 जनवरी पर रिलीज हो रही ऋतिक रोशन की फाइटर से होगी जिसके सामने चियान विक्रम की तंगालान फिल्म रिलीज होगी. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां के सामने ईद के वीकेंड पर जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा रिलीज होगी. स्वतंत्रता दिवस पर अजय देवगन की सिंघम 3 के साथ अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
मंदाकिनी के हैंडसम बेटे ने अपने लुक से किया बड़े-बड़े हीरो को फेल, देखने के बाद फैन्स को भी नहीं हुआ यकीन, बोले- ये तो स्टड है
पठान और तारा सिंह के बूते बॉलीवुड ने खूब कमाए पैसे, मगर दिसंबर से शाहरुख खान सहित इन एक्टर को मिलेगी साउथ से कड़ी टक्कर
सूर्यवंशम के भानुप्रताप को जहर वाली खीर खिलाने वाला सोनू अब है 33 साल का गबरू जवान, बदला लुक देख बिग बी भी नहीं पहचान पाएंगे
Next Article
सूर्यवंशम के भानुप्रताप को जहर वाली खीर खिलाने वाला सोनू अब है 33 साल का गबरू जवान, बदला लुक देख बिग बी भी नहीं पहचान पाएंगे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;