विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2023

पठान और जवान के बाद आया डंकी, डंकी ड्रॉप 1 में एकदम अलग है शाहरुख खान का मिशन- देखा क्या?

Dunki Drop 1: शाहरुख खान के 58वें बर्थडे पर डंकी ड्रॉप 1 रिलीज हो गया है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचाता दिख रहा है.

पठान और जवान के बाद आया डंकी, डंकी ड्रॉप 1 में एकदम अलग है शाहरुख खान का मिशन- देखा क्या?
Dunki Teaser: शाहरुख खान के बर्थडे पर रिलीज हुआ डंकी ड्रॉप 1
नई दिल्ली:

Dunki Drop 1: शाहरुख खान के 58वें बर्थडे पर फैंस को डबल गिफ्ट मिल गया है. पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जवान अनकट वर्जन के साथ रिलीज हो गई है तो वहीं दूसरा मचअवेटेड फिल्म डंकी ड्रॉप 1 सामने आ गया है, जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचाता हुआ नजर आ रहा है. जहां फैंस शाहरुख खान की एक और ब्लॉकबस्टर इस फिल्म को कहते हुए नजर आ रहे हैं तो रिलीज की डेट को लेकर अपनी बेसब्री जाहिर कर रहे हैं.  

डंकी का आ गया टीजर | Dunki Official Teaser

राजकुमार हिरानी, जिन्हें एक महान कहानी सुनाने वाले के रूप में जाना जाता है, उनके नाम सबसे ज्यादा देखी जाने वाली और शानदार फ़िल्में हैं, ऐसे में इस बार वह हार्ट और ह्यूमर से भरपूर एक और खूबसूरत फिल्म डंकी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं.  मेकर्स ने आज डंकी ड्रॉप 1 से पर्दा उठाया है, यह दर्शकों को राजकुमार हिरानी की अनोखी दुनिया की एक झलक देता है, यह चार दोस्तों और विदेशी कीनारों तक पहुंचने की उनकी खोज की एक दिल छू लेने वाली कहानी है.

डंकी ड्रॉप 1 उनके सपनों को साकार करने के लिए शुरू की जाने वाली अनोखी लेकिन जीवन बदल देने वाली यात्रा की झलक है. वास्तविक जीवन के अनुभवों से प्रेरित, डंकी प्यार और दोस्ती की शानदार कहानी है, जो इन कहानियों को एक साथ लाती है, और मजेदार और दिल तोड़ने वाले जवाब देती है. वीडियो आपको बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और शाहरुख खान सहित असाधारण टैलेंटेड ग्रुप द्वारा निभाए गए रंगीन किरदारों के साथ एक रोलरकोस्टर सवारी पर ले जाएगा.

इससे पहले इंस्टाग्राम पर जवान की ओटीटी रिलीज का ऐलान एक वीडियो के जरिए किया गया है. इसमें शाहरुख खान नेटफ्लिक्स को जवान के आजाद के अंदाज में धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं ओटीटी पर रिलीज होते ही नंबर वन टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com