Double iSmart OTT Release: एक तरफ जहां स्त्री 2 की बॉक्स ऑफिस पर कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है और दूसरी तरफ इससे टकराने वाली 15 अगस्त को रिलीज हुई संजय दत्त और राम पोथिनेनी की फिल्म डबल ईस्मार्ट अब 25 दिनों में ही अचानक ओटीटी पर रिलीज कर दी गई है. दरअसल, प्राइम वीडियो ने आज यानी 5 सितंबर को तेलुगु एक्शन साइंस-फिक्शन थ्रिलर-डबल आईस्मार्ट के ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर की तारीख की घोषणा कर दी है. इसमें राम पोथिनेनी और संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई डबल ईस्मार्ट
पुरी कनेक्ट्स के बैनर तले पुरी जगन्नाथ द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित इस फिल्म में सयाजी शिंदे, काव्या थापर और बानी जे जैसे कलाकारों भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. डबल आईस्मार्ट आज से प्राइम वीडियो पर तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में डब करके भारत और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध है.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखें तो 90 करोड़ के बजट में बनी डबल ईस्मार्ट ने 25 दिनों में 40 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि 50 करोड़ का घाटा मेकर्स को हुआ है. हालांकि बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन फिल्म ने 7.35 करोड़ की कमाई हासिल की थी, जिसमें 6.9 करोड़ तेलुगू में और हिंदी में 45 लाख की कमाई फिल्म ने हासिल की थी. जबकि यह आंकड़ा दूसरे दिन 2.25 करोड़ तक ही पहुंच पाया. वहीं भारत में फिल्म का कलेक्शन 9.60 करोड़ तक ही पहुंच पाया है. 14 करोड़ तक ही पहुंच पाया है. इसके बाद कमाई में गिरावट देखने को मिली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं