
पिछले दिनों एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने दावा किया था कि उनका उत्तराखंड में मंदिर है, जिसके चलते काफी कॉन्ट्रोवर्सी और बयानबाजी देखने को मिली थी. लेकिन साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का जरुर साउथ में मंदिर है. ऐसा हम नहीं बल्कि एक वायरल वीडियो कह रहा है, जो किए एक्ट्रेस के 38वें बर्थडे पर सामने आया है. एक्ट्रेस के डायहार्ड फैन ने हाल ही में आंध्र प्रदेश में उनके सम्मान में एक मंदिर बनवाया है. 28 अप्रैल को उनके 38वें जन्मदिन का जश्न मनाते हुए, उन्होंने अनाथ बच्चों के लिए भोजन का आयोजन भी किया, जिसे वे गर्व से 'सामंथा का मंदिर' कहते दिख रहे हैं.
वीडियो में सामंथा की दो मूर्ति को देखा जा सकता है. मंदिर की सजावट फूलों से की गई है. जबकि एक फैन तेनाली संदीप बच्चों के साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. आगे वह बच्चों को खाना खिलाते हुए भी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.
A fan named #Sandeep built a temple for actress #Samantha in Bapatla.@Samanthaprabhu2 pic.twitter.com/Z5Zat1vhhE
— Milagro Movies (@MilagroMovies) April 28, 2025
फैन ने मीडिया को भी इस बारे में बताते हुए कहा, "मेरा नाम तेनाली संदीप है. मैं आंध्र प्रदेश के बापटला में अलापडु ग्रामम से हूं. मैं सामंथा गारू का बहुत बड़ा फैन हूं. पिछले तीन सालों से मैं उनका जन्मदिन मना रहा हूं. मैंने तब यह मंदिर भी बनवाया था. हर साल, मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं बच्चों को खाना खिलाऊं और उस दिन केक काटूं. उनका परोपकार मुझे प्रेरित करता है और मैं उनके नक्शेकदम पर चलना चाहता हूं."
गौरतलब है कि सामंथा ने अपने फिल्मी करियर में 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 2010 में तेलुगू फिल्म 'ये माया चेसावे' से तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू किया. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड मिला. इसके बाद साल 2012 में उन्होंने फिल्म 'ईगा' में सुपरस्टार नानी और किच्चा सुदीप के साथ काम किया. यह फिल्म सुपरहिट रही. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने पर्दे पर कई बेहतरीन फिल्में दीं, जिसमें 'थेरी', 'रंगस्थलम', 'ओ! बेबी', 'यशोदा', 'शाकुंतलम', 'खुशी', 'सिटाडेल हनी बनी', 'रक्त ब्रह्मांड', 'महानटी', '10 एंड्राथुकुल्ला', 'जबरदस्त', 'रमाय्या वस्थवैया', 'डुकुडू (द रियल टाइगर)', 'अनजान', 'सन ऑफ सत्यमूर्ति' जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह मायोसिटिस बीमारी से जूझ रही हैं. यह एक ऑटोइम्यून बीमारी है. इस बीमारी के बारे में उन्हें 2022 में पता चला था, जिसका इलाज वह अभी भी करवा रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं