Diwali 2019: इस बार दिवाली 4 (Diwali 2021) नवंबर यानी गुरुवार को है और ऐसे में पूरे देश में दिवाली की धूम है. दिवाली (Diwali Shayari) पर लोग घर सजना के साथ-साथ मां लक्ष्मी का खास पूजन करते हैं. पूजा के बाद लोग खुशियों का इजहार करने के लिए बच्चों के साथ मिलकर पटाखे जलाते हैं. दिवाली पर लोग चुनिंदा शायरी के जरिए अपने दोस्तों और करीबियों को मुबारकवाद देते हैं. तो इस दिवाली (Happy Diwali 2021 Quotes) भी हम आपके लिए लेकर आए हैं एक से एक मैसेजस, जिसे भेज आप अपने दोस्तों और परिजनों की जिंदगी में खुशियां भर सकते हैं.
दिवाली पर भेजें अपने दोस्तों और परिजनों को शानदार मैसेजेस
इस दीवाली जलाना हज़ारों दीए
खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए
दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले
दीवाली की मिठाइयों से ज्यादा रिश्तों में मिठास बने
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतनी खुश हो के
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
हर घर में दीवाली हो, हर घर में दीया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग-पग उजियालों में जीवन की ज्योति जले
दीवाली मुबारक हो दोस्तों
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर
शुभ दीवाली
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आए
हर शहर यूं लगे मानो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
दीवाली की शुभकामनाएं
दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
शुभ दीवाली
दीपावली आए तो रंग-रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझड़ियां सबको भाए,
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं