विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2022

'स्वयंवर - मीका दी वोटी' में पहुंच इस एक्ट्रेस ने सबके सामने खुद को बताया मीका सिंह की बहन, कहा, 'बहनें जरूरी हैं'

हिंदी और पंजाबी सिंगर मीका सिंह इन दिनों अपने टीवी शो 'स्वयंवर - मीका दी वोटी' को लेकर सुर्खियों हैं. वह इस शो में अपनी शादी करते दिखाई देंगी. मीका सिंह के स्वयंवर में कई लड़कियां सिंगर को इंप्रेस करने पहुंचीं.

'स्वयंवर - मीका दी वोटी' में पहुंच इस एक्ट्रेस ने सबके सामने खुद को बताया मीका सिंह की बहन, कहा, 'बहनें जरूरी हैं'
मीका सिंह
नई दिल्ली:

हिंदी और पंजाबी सिंगर मीका सिंह इन दिनों अपने टीवी शो 'स्वयंवर - मीका दी वोटी' को लेकर सुर्खियों हैं. वह इस शो में अपनी शादी करते दिखाई देंगी. मीका सिंह के स्वयंवर में कई लड़कियां सिंगर को इंप्रेस करने पहुंचीं. वहीं उनके इस शो में बॉलीवुड और टीवी के कई सितारों को भी देखा गया है. 'स्वयंवर - मीका दी वोटी' में जल्द टीवी की मशहूर अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी दिखाई देंगी. इस शो में आकर उन्होंने खुद को मीका सिंह की बहन बताया है. 

स्टार भारत टीवी चैनल ने शो 'स्वयंवर - मीका दी वोटी' से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो रिलीज किया है. इस वीडियो प्रोमो में शो के होस्ट शान, मीका सिंह और स्वयंवर में आई उनकी दुल्हनें दिखाई दे रही हैं. इस दौरान शान अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी का वेलकम करते हैं. वह जैसे की आती है मीका सिंह को अपना भाई बता देती हैं. दिव्यांका त्रिपाठी मजेदार अंदाज में स्वयंवर को दुल्हनों के बारे में बताती हैं. 

वह वीडियो में कहती हैं, 'दूल्हा जीतना जरूरी होता, उतनी ही जरूरी उनकी बहनें होती है. इसलिए मुझे इंप्रेस करके दिखाना होगा.' सोशल मीडिया पर 'स्वयंवर - मीका दी वोटी' का यह वीडियो प्रोमो वायरल हो रहा है. शो के दर्शक और मीका सिंह के फैंस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि मीका सिंह के 'स्वयंवर - मीका दी वोटी' की शूटिंग खत्म हो चुकी है. 

इस शो की शूटिंग जोधपुर में हुई. जिसमें टीवी की खास जोड़ी करण वाही, नियति फतनानी, पंखुरी अवस्थी, ईशान धवन, हिबा नवाब, शहीर शेख पहुंचे. टीवी पर 'स्वयंवर - मीका दी वोटी' जून से शुरू हो चुका है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com