विज्ञापन

IPL 2025 में चंद मिनट की परफोर्मेंस के लिए दिशा पाटनी ने ली इतनी मोटी फीस, जानकर लग सकती है झटका

दिशा पटानी ने इस कार्यक्रम में जबरदस्त परफोर्समेंस दी थी. उनकी परफोर्मेंस जितनी एनर्जेटिक थी उतनी ही ज्यादा सिजलिंग भी थी. चमचमाती ड्रेस में मंच पर उतरी दिशा पटानी ने पूरे माहौल को रौशन कर दिया था.

IPL 2025 में चंद मिनट की परफोर्मेंस  के लिए दिशा पाटनी ने ली इतनी मोटी फीस, जानकर लग सकती है झटका
दिशा पटानी ने सिजलिंग परफोर्मेंस से चंद मिनटों में की लाखों की कमाई
नई दिल्ली:

आईपीएल 2025 के रंगारंग आगाज के लिए कई फिल्मी सितारों ने अपनी परफोर्मेस दी. इस सितारों में मशहूर प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल और करण औजला भी शामिल थे. जिनकी आवाज से आईपीएल का सुरीला आगाज हुआ. लेकिन इन सब के बीच सारी लाइमलाइट बटोर कर ले गईं दिशा पटानी. जिन्होंने इस कार्यक्रम में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी. उनकी परफॉर्मेंस काफी एनर्जेटिक थी. चमचमाती ड्रेस में मंच पर उतरी दिशा पटानी ने पूरे माहौल को रौशन कर दिया था. पर क्या आप जानते हैं इस इवेंट के लिए दिशा पटानी ने कितनी फीस ली थी. 


हर तरफ छाई दिशा पटानी 
परफॉर्मेंस में दिशा पटानी ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा. वो स्टोन-स्टडेड ड्रेस में और मैचिंग ग्लव्स के साथ बेहद स्टनिंग लग रही थीं. उनकी ग्रेसफुल मूव्स और स्टाइलिश लुक ने स्टेज को रोशन कर दिया. हालांकि, लाइव टेलीकास्ट के दौरान उनका परफॉर्मेंस अचानक कट गया, जिससे कई फैंस नाखुश भी हो गए थे. कुछ का मानना था कि उनका एक्ट बहुत छोटा था या उतना एनर्जेटिक नहीं था, जबकि कुछ लोग उनकी मौजूदगी और चार्म की तारीफ कर रहे थे.


दिशा पटानी की फीस
इस बारे में बहुत सारे दर्शक ये जानना चाहते हैं कि दिशा पटानी ने अपनी परफॉर्मेंस के लिए कितना चार्ज किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इस इवेंट के लिए करीब 30 लाख रुपये चार्ज किए. आमतौर पर दिशा पटानी अपने स्टेज शोज के लिए इतनी ही फीस चार्ज करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाइव शोज के लिए उनकी फीस 22 से 50 लाख रुपये के बीच होती है. 


दिशा का अगला कदम
आईपीएल परफॉर्मेंस के बाद, दिशा पटानी अब अपनी अगली मूवी 'वोलकम टू द जंगल' में  नजर आने की तैयारी कर रही हैं. जो इस साल के आखिर में रिलीज होगी. इसके अलावा दिशा पटानी अक्सर अपने जिम लुक्स और सिजलिंग फोटो शूट्स की वजह से सोशल मीडिया पर भी अक्सर छाई रहती हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: