कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में फैल रहा है. दुनिया के कई देश इस महामारी के कारण पूरी तरह से लॉकडाउन (Lockdown) में हैं. बॉलीवुड में भी इस खतरनाक वायरस का असर देखने को मिल रहा है. अब हाल ही में भारतीय मूल की ब्रिटिश फिल्ममेकर गुरिंदर चड्ढा (Gurinder Chadha) की बुआ की कोरोना के कारण मौत हो गई. इस बात की जानकारी डायरेक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी. फिल्ममेकर ने बताया कि रविवार को यूके के हॉस्पिटल में उनकी बुआ की मृत्यु हुई.
गुरिंदर चड्ढा (Gurinder Chadha Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, "आज हम अपनी प्यारी बुआ जी को कोविड19 की वजह से गुडबॉय कह रहे हैं. यह मेरे डैड की छोटी बहन हैं." अपने परिवार के साथ फोटो शेयर करते हुए गुरिंदर चड्ढा ने आगे लिखा, "वह भारत के बंटवारे में बच गईं और हमारे लिए दुख की बात है कि उनके अंतिम वक्त में उनके परिवार को कोई सदस्य उनके पास नहीं है"
'बेंड इट लाइक बेकहम (Bend It Like Beckham)' की डायरेक्टर गुरिंदर चड्ढा (Gurinder Chadha) ने अस्पताल की दो नर्सों को धन्यवाद देते हुए लिखा कि आखिरी वक्त में उन्होंने बुआ का हाथ थामा हुआ था, जब वह अपने बच्चों के साथ वीडियो कॉल पर बात कर रही थीं. उनके बच्चे सिख प्रेयर पढ़ रहे थे. गुरिंदर चड्ढा के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं