
2002 में आई सुपरहिट फिल्म राज तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में डिनो मोरिया और बिपाशा बसु की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. ये जोड़ी उस वक्त अपनी दमदार केमेस्ट्री को लेकर काफी पॉपुलर हुई थी. लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि इसी फिल्म के दौरान इन दोनों का रिश्ता असलियत में टूट गया था. जी हां, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बिपाशा और डिनो के रिश्ते में ऐसी दरार आई कि सालों तक साथ रहने के बाद दोनों ने अलग-अलग रास्ते अपना लिए. इसे लेकर डिनो मोरिया ने कुछ खास बातें शेयर की हैं.
कब हुआ ब्रेकअप?
डिनो ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला के इंटरव्यू में कहा 2002 में आई फिल्म राज में हम दोनों की केमेस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आई थी. उससे पहले डिनो और बिपाशा असलियत की रिलेशनशिप में थे. लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ मुद्दों पर दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों अलग हो गए. डिनो ने कहा कि राज की शूटिंग के दौरान,जब हमारा ब्रेकअप हो रहा था, सच कहूं तो वो मैं ही था जिसने ब्रेकअप किया था. ये काफी मुश्किल था और रोज बिपाशा को देखकर महसूस होता था कि वो कितनी अपसेट है. हम उस वक्त बड़े ही मुश्किल और इमोशनल दौर से गुजर रहे थे.
मुश्किल था मूव ऑन करना
डिनो ने कहा साथ-साथ काम करने के दौरान हमारा ब्रेकअप हुआ, हमने ऑलरेडी अलग-अलग रास्ता चुन लिया था. हमने कोशिश भी की इसे ठीक करने की लेकिन वो फिक्स नहीं हो पा रहा था. इसके बाद मैंने मूव ऑन कर लिया. ये काफी मुश्किल था क्योंकि जिसके साथ आपने काफी वक्त बिताया हो, आप अलग हो रहे हैं. उसी दौरान हम साथ में काम भी कर रहे हैं. उस दौरान हम दोनों ही परेशान थे और ये मुश्किल घड़ी थी. उन्होंने कहा कि उस दौरान भले ही मुश्किलें रही हों लेकिन हमेशा इस बात पे विश्वास रहा कि आखिर में सब ठीक हो जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं