विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2018

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने मराठा मंदिर में किए पूरे 1200 हफ्ते, SRK-काजोल ने किए ये ट्वीट

फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ को मराठा मंदिर में लगे हुए 23 वर्ष हो गए हैं और उसने यहां अपने प्रदर्शन के, लगातार 1200 हफ्ते पूरे कर लिए हैं.

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने मराठा मंदिर में किए पूरे 1200 हफ्ते, SRK-काजोल ने किए ये ट्वीट
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को मराठा मंदिर में पूरे हुए 1200 हफ्ते
नई दिल्ली: फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' को मराठा मंदिर में लगे हुए 23 वर्ष हो गए हैं और उसने यहां अपने प्रदर्शन के, लगातार 1200 हफ्ते पूरे कर लिए हैं. शाहरुख खान और काजोल अभिनित यह फिल्म वर्ष 1995 में रिलीज हुई थी. शाहरुख ने बुधवार को ट्विटर पर इस प्यार के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, ‘‘23 वर्ष पहले शुरू हुआ यह खास सफर आज भी जारी है. आपके प्यार ने राज और सिमरन के प्यार को बड़े पर्दे पर लगातार 1200 हफ्ते तक जिंदा रखा. इतने वर्षों से बिना शर्त के हमसे प्यार करने के लिए शुक्रिया. ‘डीडीएलजे' के 23 वर्ष...''

Video: दीपिका पादुकोण पर आता है अक्षय कुमार को तरस, वजह जानकर रह जाएंगे Shocked!

 
अदाकारा काजोल ने भी ट्वीट में लिखा, ‘‘1200 हफ्ते पूरे और सफर अब भी जारी है. ‘डीडीएलजे' को इतने वर्षों तक प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया. ‘डीडीएलजे' कई ... कई वर्षों के लिए... हम सभी के लिए वह थी, वह है और हमेशा एक खास फिल्म रहेगी.'' आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने वर्ष 2015 में 20 वर्ष पूरे किए थे.

Pihu Trailer: मां की मौत और 2 साल की बच्ची घर में अकेली, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला Video

 
देखें फिल्म का एक गाना-


बता दें, यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा हफ्तों तक चलने वाली फिल्म है. दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे 20 अक्टूबर, 1995 में रिलीज हुई थी, और आज भी यह मुंबई के मराठा मंदिर में चल रही है. इसे रिलीज हुए 1,200 हफ्ते हो चुके हैं. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com