विज्ञापन

दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया पंजाब 95 का पोस्टर, रूह कंपा देगा उनका हाल, सेंसर बोर्ड से अभी तक पास नहीं हुई फिल्म

हनी त्रेहान के डायरेक्शन और रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी मूवीज के बैननर तले आ रही 'पंजाब 95' खालरा की असल जिंदगी की कहानी पर आधारित है.

दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया पंजाब 95 का पोस्टर, रूह कंपा देगा उनका हाल, सेंसर बोर्ड से अभी तक पास नहीं हुई फिल्म
दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया पंजाब 95 का पोस्टर
नई दिल्ली:

दिलजीत दोसांझ ने अपनी अगली फिल्म 'पंजाब 95' का एक नया और झकझोर देने वाला पोस्टर शेयर किया है. इसमें वे मारे गए मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के रूप में नजर आ रहे हैं. उन्हें पहचानना काफी मुश्किल है. इस गंभीर तस्वीर में एक्टर के हाथ बंधे हुए हैं और उनकी आंखें डरावनी लग रही हैं - जो इस किरदार की गंभीरता और फिल्म के विषय की एक भयावह झलक पेश करती हैं. यह पोस्टर तेजी से वायरल हुआ और लंबे समय से रिलीज को अटकी इस फिल्म में लोगों की दिलचस्पी फिर से जाग उठी.

हनी त्रेहान के डायरेक्शन और रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी मूवीज के बैननर तले आ रही 'पंजाब 95' खालरा की असल जिंदगी की कहानी पर आधारित है. इन्होंने 1980 और 90 के दशक में पंजाब में हुई न्यायेतर हत्याओं का पर्दाफाश किया था. हालांकि यह फिल्म विवादों में घिर गई है. सेंसर बोर्ड ने कथित तौर पर इसमें 127 कट लगाने को कहा था, जो इसके राजनीतिक विषयों की संवेदनशीलता को दिखाता है.

दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया पंजाब 95 का पोस्टर

दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया पंजाब 95 का पोस्टर

हनी त्रेहान ने हाल में एनडीटीवी से खास बातचीत की और बताया कि किस तरह उन्हें फिल्म में अलग-अलग जगहों पर कट लगाने को कहा गया है. हनी ने कहा, कानून व्यवस्था देखना सरकार का काम है. चलो एक पैसे के लिए मैं उनकी बात को वजन भी दूं कि चलो ऐसी प्रॉब्लम हो सकती है जो कि मुझे नहीं लगता कि होगी. चलिए मान लेते हैं कि सेंसिटिव स्टेट है. कश्मीर भी तो सेंसिटिव स्टेट है. कश्मीर फाइल्स आती है और वहां का लॉ एंड ऑर्डर कंट्रोल में रहता है. केरला स्टोरी में पहले ऐसे ही एक नंबर कहा गया कि इतनी लड़कियां चली गई हैं. बाद में कोर्ट में डायरेक्टर साहब ने कहा कि नहीं सिर्फ शायद दो लड़कियां गई थीं. मुझे एक नंबर याद नहीं. इस सबके बाद फिल्म को टैक्स फ्री किया गया"

"साबरमती रिपोर्ट आई वो भी एक सेंसिटिव स्टेट है. वो भी रिलीज होती है. स्टैंडिंग ओवेशन मिलता है. पार्लियामेंट में तालियां बजती हैं. सेम केस इमरजेंसी के साथ है. बड़े मुद्दे पर आई ये फिल्म थियेटर्स में आती है. सब कंट्रोल में रहता है तो सिर्फ पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर या कानून व्यवस्था मं क्या प्रॉब्लम है."

इन विवादों और मुश्किलों के बावजूद दिलजीत ने फिल्म का प्रमोशन जारी रखा है और अपने सोशल प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करके इस पर चर्चा जारी रखी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com