
बॉलीवुड सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ मेट गाला 2025 का हिस्सा बनने वाले हैं, जिसे उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम के जरिए कंफर्म कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने मेट गाला की तैयारियां अपने फैंस को दिखाते नजर आ रहे हैं. वहीं एक वीडियो में वह ऑर्गनाइजर्स द्वारा मिले वेलकम की भी झलक उन्होंने एक वीडियो को दिखाई है. एक वीडियो में उन्होंने जानकारी दी कि वह अभी भी मेट गाला 2025 के आउटफिट को लेकर कन्फ्यूजन में हैं. वहीं उन्होंने अपने फैंस से मदद मांगी है.
स्टाइल आइकन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दोसांझ ने चुटकी लेते हुए लिखा, "मेट गाला, की पाई फेर?" ("तो मुझे क्या पहनना चाहिए?"). हालांकि अन्य वीडियो में वह अपने रुम की झलक दिखाते हुए नजर आ रहे हैं और मेट गाला 2025 में हिस्सा लेने की बात करते नजर आ रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'पंजाब 95' में नजर आएंगे. जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित फिल्म का ट्रेलर हाल ही में निर्माताओं ने जारी किया था. फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, जिसकी तारीख अब आगे बढ़ चुकी है. दिलजीत दोसांझ ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पंजाब 95' का फर्स्ट लुक भी शेयर किया था. अपकमिंग फिल्म के निर्देशक हनी त्रेहान हैं. वहीं, निर्माता रॉनी स्क्रूवाला, अभिषेक चौबे और हनी त्रेहान हैं. दिलजीत दोसांझ फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं, जो जसवंत सिंह खालरा की भूमिका में नजर आएंगे. हालांकि फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की नई रिलीज तारीख की अभी घोषणा नहीं की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं