बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने हाल ही में अपने नए सफर की शुरुआत की है. दरअसल, दीया मिर्जा (Dia Mirza) और उनके पति साहिल सांघा 11 साल के रिलेशन के बाद आपसी सहमति से अलग हो गए हैं. हालांकि, लोग उनके अलग होने की वजह स्क्रीन राइटर कनिका ढिल्लन (Kanika Dhillon) को बता रहे थे. लेकिन इस मुद्दे पर खुद अब दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. दीया मिर्जा ने साहिल सांघा से अपने रिश्ते और कनिका को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार तीन ट्वीट भी किए हैं, जिसमें उन्होंने मीडिया को फटकार लगाते हुए कई तरह की अटकलों को भी साफ किया है.
1) This is to clarify and put to rest all kind of speculation that is being bandied about by a certain section of the media regarding my separation with Sahil. It is most unfortunate to see the level of irresponsibility exercised.
— Dia Mirza (@deespeak) August 2, 2019
दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, "यह स्पष्ट करना और सभी तरह की अटकलों को दूर करना जरूरी है, जो मीडिया के एक निश्चित वर्ग ने मेरे और साहिल के रिश्ते को लेकर फैलाई है. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि यहां मीडिया का गैर जिम्मेदाराना स्तर और रवैया देखा गया है."
जब जिम में वेट उठाने में लगने लगा जोर तो बॉलीवुड एक्टर के मुंह से निकला 'ओम नमः शिवाय'- देखें Video
2) What is even more unfortunate is that our colleagues names are being tarnished and maligned by this media. As a woman I will not stand for another woman's name being used so irresponsibly to perpetuate a lie.
— Dia Mirza (@deespeak) August 2, 2019
इसके आगे दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने मीडिया के गलत तरीके और कनिका ढिल्लन का नाम इस्तेमाल करने पर अपना दूसरा ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, "इससे भी ज्यादा दुर्भाग्य की बात यह है कि हमारे सहयोगियों का नाम मीडिया कलंकित और बदनाम कर रही है. एक महिला के तौर पर मैं इसके सपोर्ट में बिल्कुल भी खड़ी नहीं होऊंगी कि दूसरी महिला का नाम झूठ का पर्दाफाश करने के लिए गैर जिम्मेदाराना तरीके से इस्तेमाल किया जाए."
3)There is absolutely no truth to the alleged reports and no third person is the reason for Sahil and I to part ways. We have requested the media to be graceful and allow us this time for some privacy. Really hope they can respect that.
— Dia Mirza (@deespeak) August 2, 2019
अपने तीसरे ट्वीट में दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने लिखा, "कथित रिपोर्ट्स में बिल्कुल सच्चाई नहीं है. कोई भी तीसरा व्यक्ति मेरे और साहिल के अलग होने की वजह नहीं है. हमने मीडिया से अनुरोध किया है कि इस बारे में गोपनीयता बनाए रहने दें. आशा करती हूं कि वह इस चीज का सम्मान करेंगे."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं