बॉलीवुड सिंगर ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) के गाने इन दिनों यूट्यूब पर छाए हुए हैं. 'वास्ते' सॉन्ग (Vaaste Song) से चर्चा में आईं गायिका ध्वनि भानुशाली ने बुधवार को मुंबई में कई सारे जरूरतमंद बच्चों के साथ समय बिताया. ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) ने इनके साथ मिलकर अपनी हालिया गीत 'ना जा तू' (Na Ja Tu) की सफलता का जश्न भी मनाया. उनके इस गाने को यूट्यूब पर 2 करोड़ 44 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और इस देखने को सिलसिला लगातार जारी है.
पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना, तो बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोले- एक और सर्जिकल स्ट्राइक
ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) ने कहा, "मैं इस दिन को जिंदगीभर याद रखूंगी. इन बेहद प्रतिभाशाली बच्चों के साथ मिलना और इनसे बातचीत करने का अनुभव शानदार रहा. उनके प्यार से मैं अभिभूत हूं. मुझे लगता है कि अपने हालिया गीत की सफलता का जश्न मनाने का यह एक सबसे बढ़िया तरीका था. मंच पर सबके सामने उन्होंने जिस दृढ़ता से परफॉर्म किया, उसने मुझे प्रेरित किया. उनके मासूम चेहरों पर समर्पण की भावना साफतौर पर झलक रही थी. मैं अपनी प्रस्तुति में यही निष्ठा लाना चाहती हूं, ताकि मैं हर दिन अपने दर्शकों का मनोरंजन कर सकूं."
बिग बॉस 13 को लेकर उड़ी ऐसी अफवाह, मॉल में जमा हो गए हजारों लोग, स्थिति हुई बेकाबू- देखें Video
'वास्ते' सॉन्ग (Vaaste Song) के बड़े पैमाने पर हिट होने के बाद ध्वनि को खूब लोकप्रियता हासिल हुई. इस गाने को यूट्यूब पर 70 करोड़ बार देखा गया है और यह अब भी जारी है. सलाम बॉम्बे फाउंडेशन के साथ किडजानिया द्वारा इस समारोह का आयोजन किया गया था, जो एक मनोरंजन पार्क है. (इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं