Dhurandhar Day 7 BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाली धुरंधर को इन दिनों बैकलैश का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गल्फ देशों में धुरंधर को स्क्रीन नहीं किया जाएगा. इसके चलते मेकर्स को नुकसान होना लाजमी है. लेकिन भारत में फिल्म की कमाई हर दिन बढ़ती जा रही है, जिसके चलते धुरंधर ने भारत में जहां 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं वर्ल्डवाइड 300 करोड़ पार की कमाई फिल्म ने कर ली है. जबकि फिल्म का बजट 250 करोड़ का है. वहीं उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड भी कमाई के मामले में धुरंधर सबसे आगे रहेगी.
धुरंधर ने 7वें दिन की बंपर कमाई
धुरंधर ने ओपनिंग वीकेंड पर 106.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. उसके बाद सोमवार को 24.30 करोड़, मंगलवार को 28.60 करोड़, बुधवार को 29.20 करोड़ और गुरुवार को 29.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, इस तरह फिल्म सात दिन में 218 करोड़ रुपये कमा चुकी है. इस बात की जानकारी फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्शन ने दी है.
'DHURANDHAR' IS A BLOCKBUSTER... #Dhurandhar hits it out of the stadium, posting phenomenal numbers in its opening week... The weekday performance, in particular, has been an eye-opener.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 12, 2025
Thursday [Day 7] is HIGHER than Monday [Day 4], Tuesday [Day 5], and Wednesday [Day 6]... In… pic.twitter.com/0Q1CIvT66G
इन देशों में नहीं रिलीज होगी धुरंधर
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, धुरंधर को मेकर्स ने गल्फ मार्केट में रिलीज करने का फैसला किया था. लेकिन फिल्म को क्लीयरेंस नहीं मिली. एक सूत्र ने रिपोर्ट में कहा, "बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और UAE ने धुरंधर को रिलीज न करने का फैसला किया है. ऐसी आशंका थी कि ऐसा होने वाला है क्योंकि फिल्म को 'एंटी-पाकिस्तान फिल्म' माना जा रहा है. पहले भी, ऐसी फिल्में यहां रिलीज नहीं हो पाई. टीम ने फिर भी कोशिश की, लेकिन किसी भी देश ने फिल्म की थीम को मंजूरी नहीं दी. इसीलिए धुरंधर को किसी भी गल्फ टेरिटरी में रिलीज नहीं किया जाएगा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं