विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2019

यूट्यूब पर ढिंचैक पूजा का नया गाना कर रहा है ट्रेंड, अब तक मिल चुके हैं इतने व्यूज...देखें Video

सोशल मीडिया सेंसेशन ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) का एक नया गाना 'नाच के पागल (Nach Ke Pagal)' सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में पूजा अपने अनोखे अंदाज में गाना गाती नजर आ रही हैं.

यूट्यूब पर ढिंचैक पूजा का नया गाना कर रहा है ट्रेंड, अब तक मिल चुके हैं इतने व्यूज...देखें Video
ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) का नया गाना हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

'सेल्फी मैंने ले ली आज' गाने से सोशल मीडिया सेंसेशन बनी ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) ने अपने गानों के जरिए बिग बॉस (Bigg Boss) में भी खूब नाम कमाया. अपनी अनोखी गायकी से फेमस हुई ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) का अब एक नया गाना 'नाच के पागल (Naach ke Pagal)' रिलीज हुआ है. ये गाना यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है. 25 जुलाई को रिलीज हुए इस गाने को अब तक 14 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 'नाच के पागल' गाने की कामयाबी की खुशी ढिंचैक पूजा ने अपने फैन्स के साथ इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर भी की. ढिंचैक पूजा के इस गाने पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.  

नोरा फतेही के गाने पर राघव जुयाल ने किया धमाकेदार डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

बता दें यूट्यूब पर ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) का गाना 'सेल्फी मैंने ले ली आज (Selfie Maine Le Li Aaj)' सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद वो इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं. टीवी का सबसे पॉपुलर शो बिग-बॉस में भी उनको बुलाया गया था. ढिंचैक पूजा ने बिग-बॉस (Bigg Boss) में भी गाना बनाया था जिसको ट्विटर पर काफी शेयर किया गया था. बिग-बॉस में जाने के बाद उन्होंने खूब सुर्खियां बटौरी थी. 

Bigg Boss 13: 'बिग बॉस 13' को लेकर आई बड़ी खबर, चंकी पांडे के बाद अब ये एक्ट्रेस बनेंगी शो का हिस्सा

ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) 2017 में बिग बॉस (Bigg Boss) के सीजन 11 में नजर आईं थी. इसके बाद पूजा कलर्स टीवी के ही शो 'एंटरटेनमेंट की रात' (Entertainment Ki Raat) में भी नजर आईं थी. ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) का ये गाना काफी लंबे समय बाद आया है. इस गाने में भी पूजा अपने अलग अंदाज में नजर आ रही हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें... 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com