बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और अकसर अपनी लाइफस्टाइल से जुड़ी चीज फैन्स के बीच शेयर करते रहते हैं. हाल ही में धर्मेंद्र (Dharmendra) ने कोरोना वैक्सीन लेते हुए एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए फैन्स के लिए एक खास मैसेज भी शेयर किया है जिसमें वह कह रहे हैं ट्वीट करते- करते इतना जोश आ गया और मैं निकल गया कोरोना वैक्सीन लेने. मैं आपको बता दूं कि यह शो ऑफ नहीं है लेकिन यह प्रेरणादायक है. फ्रेड्स आप अपना ख्याल रखिए. साथ ही धर्मेंद्र (Dharmendra) ने इस वीडियो में यह कहते हुए भी नजर आ रहे हैं लॉकडाउन को लॉकडाउन करना है दो गज की दूरी मास्क है जरूरी. मैं तो यह भी ले रहा हूं. जल्दी से इंजेक्शन ले लो. बच्चों और लड़कों को भी लेना चाहिए.
Tweet karte karte.... josh aa gaya ...aur main nikal gaya....vaccination lene .... it's definitely not a show off...but to inspire you all..... Friends, please take care ???? pic.twitter.com/gp4lQAZr1l
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) March 19, 2021
धर्मेंद्र (Dharmendra) के इस वीडियो को फैन्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और उस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं धर्मेंद्र की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. जहां तक इस वीडियो की बात करें इसमें धर्मेंद्र जिस तरीके से आराम से कोरोना वैक्सीन ले रहे हैं और फैन्स को वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहें हैं उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है.
धर्मेंद्र (Dharmendra) जल्द ही 'अपने 2' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके दोनों बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और पोता करण देओल भी नजर आएंगे. बता दें कि धर्मेंद्र का अधिकतर समय अपने फार्महाउस पर ही गुजरता है. 84 वर्षीय धर्मेंद्र कुछ खास मौकों पर ही मुंबई जाते हैं और फिर अपने फार्महाउस पर वापस लौट आते हैं. लॉकडाउन का पूरा समय धर्मेंद्र ने अपने ही फार्महाउस पर गुजारा है. वैसे भी धर्मेंद्र का यह फार्महाउस है भी बहुत ही खूबसूरत और इसके वीडियो और फोटो एक्टर समय-समय पर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं