बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) यूं तो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. धर्मेंद्र (Dharmendra) ने हाल ही अपनी बीवी हेमा मालिनी को लेकर एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हाल ही में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) को संसद भवन के बाहर झाड़ू लगाने को लेकर काफी ट्रोल किया गया था. अब इस लिस्ट में धर्मेंद्र का नाम भी शामिल हो गया है. दरअसल, 83 साल के धर्मेंद्र से जब किसी ट्विटर यूजर ने पूछा कि क्या कभी हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपनी जिंदगी में झाड़ू उठाया है. इस सवाल का धर्मेंद्र ने बड़ी ही चालाकी से जवाब दिया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
'द कपिल शर्मा शो' में पहुंची कंगना रनौत तो हुआ कुछ ऐसा, देखें वायरल Video
Haan films main , mujhe bhi अनाड़ी लग रहीं थीं . मैं ने मगर बचपन में , अपनी माँ का हमेशा हाथ बटाया है । मैं झाड़ू में माहिर था । I love cleanliness
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 14, 2019
सर, मैडम ने ऐक्चूअली कभी ज़िंदगी में झाड़ू उठायी क्या?
— Sidd (@sidd_sharma01) July 14, 2019
एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने ट्विटर हैंडल से जवाब देते हुए कहा, 'हां फिल्मस में, मुझे भी अनाड़ी लग रही थी. मैंने मगर बचपन में अपनी मां का हमेशा हाथ बंटाया है. मैं झाड़ू में माहिर था. मुझे सफाई बहुत पसंद है.' धर्मेंद्र का ये ट्वीट 400 से ज्यादा बार लाइक किया गया और ट्विटर पर फैन्स ने उनके इस ट्वीट की भी खूब तारीफ की.
When new entrants at Hogwarts are introduced to the broomstick for the first time https://t.co/7BZpx3LwmW
— Hitarth Desai (@filmeyshilmey__) July 13, 2019
धर्मेंद्र (Dharmendra) ने एक और ट्वीट करते हुए लोगों से साफ-सफाई को लेकर अपील की. मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) के स्वच्छता अभियान को लेकर और प्रधानमंत्री के क्लीन भारत के विजन को लेकर ट्वीट करते हुए कहा, 'फील फॉर न्यू इंडिया.' हेमा मालिनी से जब इस अभियान को लेकर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वो अपने प्रदेश में भी इस अभियान को जारी रखेंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं