विज्ञापन

बेटे की फिल्म को बीच में छोड़कर आ गई थीं धर्मेंद्र की मां, 42 साल पुरानी इस फिल्म के इस सीन पर जताई थी नाराजगी

Dharmendra mother left her son film In Interval: धर्मेंद्र की मां ने इंटरवल में ही फिल्म छोड़कर आ गईं जब उनके बेटे ने फिल्म में एक किरदार को यौन उत्पीड़न की धमकी दी.

बेटे की फिल्म को बीच में छोड़कर आ गई थीं धर्मेंद्र की मां, 42 साल पुरानी इस फिल्म के इस सीन पर जताई थी नाराजगी
Dharmendra mother : 42 साल पुरानी बेटे की इस फिल्म का सीन देख इंटरवल में ही छोड़ आई थीं धर्मेंद्र की मां
नई दिल्ली:

70 और 80 के दशक की जब बात आती है तो धर्मेंद्र टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल थे. वहीं हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार की गिनती में वह शामिल हैं. लेकिन उनकी जिंदगी में एक दौर ऐसा भी था जब वह मुश्किल में थे. हालांकि उन्होंने काम करना नहीं छोड़ा. इसके लिए उन्होंने बीग्रेड फिल्मों में भी काम करने का फैसला किया, जो कि उनके करियर के लिए हिट साबित हुआ. उनकी इन फिल्मों में 1983 में रिलीज हुई कयामत फिल्म भी है, जिसकी खूब चर्चा हुई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म को लेकर धर्मेंद्र की मां का सख्त रिएक्शन सामने आया जब वह फिल्म को बीच में ही छोड़कर थियेटर से बाहर निकल गई तीं. 

राजीव विजयाकर की धर्मेंद्र नॉट जस्ट ए हीमैन नाम की बुक में डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने याद किया कि धर्मेंद्र का एक डायलॉग उनकी मां को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने फैसला किया कि वह फिल्म खत्म होने तक यहीं नहीं बैठ सकती. डायरेक्टर ने कहा, "धर्मेंद्र को गुस्से से भरा दिखाया गया था और शत्रुघ्न से उन्होंने जो डायलॉग कहे, उससे धर्मेंद्र की मां घबरा गईं, क्योंकि उनका बेटा उन्हें स्क्रीन पर कह रहा था."

उन्होंने कहा, जब धर्मेंद्र के कैरेक्टर ने शत्रुघ्न के किरदार से कहा, रेप क्या चीज है मैं तुम्हे सिखाऊंगा.  और उनकी मां इंटरवल में ही उठकर बाहर आ गईं. और शॉक्ड थीं. धर्मेंद्र ने उनकी मां को समझाने की कोशिश की और गुजारिश की कि उन्हें फिल्म को खत्म होने के बाद जज करना चाहिए.और अगर वह इससे खुश नहीं होती तो वह उन्हें फिल्म के अंत में चांटा मार सकती हैं. 

गौरतलब है कि कयामत फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा, स्मिता पाटिल, पूनम पांडे, जया प्रदा, शक्ति कपूर और बिंदु अहम किरदार में नजर आए थे. वहीं इसी साल धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने बेताब फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें अमृता सिंह लीड रोल में नजर आए थे. बेताब साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई और सनी देओल को बॉलीवुड का उभरता सितारा बना दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com