विज्ञापन

सुपरस्टार धर्मेंद्र का वो गोल्डन साल, जब एक या दो नहीं दी थीं 7 लगातार हिट, चलाया था बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का

Dharmendra golden year Movies: बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार धर्मेंद्र ने कई हिट फिल्में दीं. लेकिन एक ऐसा साल था, जो उनके लिए गोल्डन साबित हुआ क्योंकि उन्होंने लगातार 7 हिट फिल्में दीं. आप जानते हैं वह कौनसा साल था.

सुपरस्टार धर्मेंद्र का वो गोल्डन साल, जब एक या दो नहीं दी थीं 7 लगातार हिट, चलाया था बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का
Dharmendra golden year धर्मेंद्र ने लगातार इस साल में दीं 7 हिट फिल्में
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर राजेश खन्ना और दिलीप कुमार का एक समय था, जब उन्होंने लगातार हिट फिल्में देकर अपना स्टारडम हासिल किया. फिर समय आया अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, फिरोज खान और धर्मेंद्र जैसे सुपरस्टार्स का वक्त, जब उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर राज किया और कई हफ्तों तक फिल्मों को सिनेमाघरों से उतरने नहीं दिया. लेकिन एक इस दशक में दो ऐसे सुपरस्टार्स थे, जो आज भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं और वह हैं बिग बी और हीमैन. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुपरस्टार धर्मेंद्र का एक गोल्डन पीरियड था जब उन्होंने 12 फिल्में एक साल में दीं, जिनमें से लगातार 7 फिल्में हिट साबित हुईं और उनका करियर ऊंचाइयों पर पहुंच गया. 

यह साल था 1987. जब इंसानियत के दुश्मन, लोहा, हुकूमत, आग ही आग, मेरा करम मेरा धरम, वतन के रखवाले, मर्द की जबां, इंसाफ की पुकार, दादागिरी, जान हथेली पे, मिट जाएंगे मिटाने वाले और सुपरमैन रिलीज हुई. इस साल में धर्मेंद्र ने 12 फिल्मों में काम किया, जिसमें से 7 लगातार हिट दीं. 

इसमें इंसानियत के दुश्मन, लोहा, हुकूमत, आग ही आग, वतन के रखवाले, मर्द की जबां, जान हथेली पे और दादागिरी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. वहीं इसमें से एक्शन पैक ड्रामा हुकूमत, जिसे डायरेक्टर अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था. उसने ज्यादा लाइमलाइट हासिल की. वहीं फिल्म में धर्मेंद्र और रति अग्निहोत्री की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. जबकि तमिल में इस फिल्म का रिमेक भी बना, जिसका नाम पुथिया वानम था. 

बता दें, सुपरस्टार धर्मेंद्र 89 साल के हो गए हैं. वहीं एक्टिंग की दुनिया में अभी भी काम कर रहे हैं. उनकी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी काफी हिट हुई है. वहीं कुछ अन्य फिल्मों की शूटिंग भी करते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि अब तक उनके करियर की 300 से ज्यादा फिल्में हो चुकी हैं और वह इंडस्ट्री में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के कारण फैंस के दिलों की जान हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com